मोहब्बत का दर्दनाक अंत: एक कमरे में मिलीं दोनों की लाशें, शरीर पर नहीं चोट के निशान; पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में एक किशोर और किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। उनके शव किशोरी के घर में पंखे से लटके मिले। पुलिस प्रेम प्रसंग और आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। वहीं दक्षिणी दिल्ली में एक युवक ने पिता से विवाद के बाद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली में नजफगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुन पार्क में एक किशोर व किशोरी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। दोनों शव किशोरी के घर की तीसरी मंजिल पर एक कमरे से बरामद हुए हैं।
वहीं, प्राथमिक जांच में अभी इसे प्रेम-प्रसंग व आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार, कमरे के दरवाजे को दमकलकर्मियों ने तोड़ा था। दमकलकर्मियों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। दोनों शव पंखे से चुन्नी के सहारे लटके मिले।
सूचना मिलते ही लड़के के पिता और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए। पुलिस ने दोनों परिवार वालों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, स्वजनों से पता चला कि इनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस वजह से दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था।
बताया कि मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते से इसे सुलझा लिया गया। पुलिस के अनुसार, शव की जांच में दोनों के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी।
पिता से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगा जान दी
दक्षिणी दिल्ली में पिता के साथ म्यूजिक सिस्टम को लेकर कहासुनी होने पर वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुचि विहार स्थित मंगल बाजार रोड पर एक खाली प्लाट में 21 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, मृतक आकाश, नाला कैंप रंगपुरी पहाड़ी का रहने वाला था। स्वजन ने बताया कि आकाश टैक्सी चलाता था। वह शराब पीने का आदी था। सोमवार रात को उसकी अपने पिता से उनकी गाड़ी में लगे म्यूजिक सिस्टम को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसने अपने पिता की गाड़ी में लगा म्यूजिक सिस्टम उतारकर अपनी गाड़ी में लगा लिया था। इसके बाद वह घर से निकल गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।