Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 200 करोड़ का व्यापार, तीज के त्योहार पर व्यापारियों की बल्ले-बल्ले

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:25 AM (IST)

    दिल्ली में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाजारों में रौनक देखने को मिली और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के अनुसार तीज के त्योहार को लेकर दिल्ली के बाजारों में 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। दिल्ली में इस वर्ष तीज महोत्सव की जबरदस्त धूम रही और विभिन्न क्षेत्रों को विशेष कारोबार मिला।

    Hero Image
    दिल्ली में 200 करोड़ से अधिक का कारोबार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में कई दिन से तीज की बहार रही। रविवार को धूमधाम से तीज का पर्व मनाया गया, जहां रौनक के साथ मस्ती देखने को मिली। जानकारों के अनुसार, तीज से बाजार में भी हरियाली लौटी। महिलाओं ने मेहंदी, साड़ी सूट, चूड़ियां, ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन व उपहार समेत अन्य सामानों की खरीदारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी संगठन चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अनुसार, तीज को लेकर दिल्ली के बाजारों में 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली में तीज महोत्सव की जबरदस्त धूम रही। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष महोत्सव के आयोजनों की संख्या दोगुनी रही।

    दिल्लीभर में डेढ़ हजार से अधिक तीज कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिल्ली सरकार ने भी 25 से 27 जुलाई तक दिल्ली हाट पीतमपुरा में विशाल तीज महोत्सव आयोजित किया है। एक तीज कार्यक्रम में औसतन 50 स्टाल लगे तो कुल 1,500 आयोजनों में 75 हजार स्टाल लगे होने का अनुमान है।

    इसी तरह, तीज महोत्सव कार्यक्रमों से पोशाक, फूल , झूले, खोमचे,आर्केस्ट्रा, संगीत, पटके, मेहंदी, साड़ी सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मैजिक शो, साउंड, टेंट, एंकर, डांस ग्रुप आदि क्षेत्रों को विशेष कारोबार मिला।

    बृजेश गोयल के अनुसार, तीज महोत्सव आर्थिक दृष्टि से भी बहुत उपयोगी हैं, क्योंकि जो महिलाएं कम पूंजी की वजह से दुकान आदि नहीं खोल सकती हैं वे इन कार्यक्रमों व मेलों में अपने उत्पादों के स्टाल लगाती हैं, जिससे उनको आर्थिक रूप से मदद मिलती है।