Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Teachers Jobs: दिल्ली में सरकारी स्कूलों में 16000 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल

    By Ritika MishraEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 08:08 PM (IST)

    Delhi Govt Teacher Jobs 2022 latest Hindi News सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में तीन मार्च 2022 तक हिंदी अंग्रजी विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान और ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Govt Teacher Jobs 2022 latest Hindi News: सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों के पद भरने की तैयारियां शुरू।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों के खाली 18 हजार से अधिक पदों में से 16 हजार को भरने की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब नए सत्र से खाली पड़े पदों के भरे जाने से छात्रों को जल्द ही शिक्षक भी मिल जाएंगे। ये नियुक्ति बीते साल सितंबर माह में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा टीजीटी के 16 हजार पदों के लिए ली गई परीक्षा के परिणाम के आधार पर होगी। डीएसएसएसबी ने दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में टीजीटी के विभिन्न पदों के परिणाम जारी किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेष पदों के लिए डीएसएसएसबी के जरिये कराई जाएगी परीक्षा

    शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक रामचंद्र सिंघारे ने बताया कि जो भी शिक्षक इस साल के अंत तक रिटायर होने वाले हैं, उन सभी की जानकारी जुटाते हुए दिसंबर 2022 तक खाली सभी पदों को लेकर परीक्षा हुई थी। उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों के बाद टीजीटी के अब लगभग ढाई हजार पद और रह जाएंगे, जिनपर भी जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    कई पद हैं खाली

    उल्लेखनीय है कि मार्च 2022 तक हिंदी, अंग्रजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय में नियमित टीजीटी शिक्षकों के लिए आवंटित 33,087 पद में से 18,292 पद खाली हैं। टीजीटी शिक्षक कक्षा छह से 10वीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं। फिलहाल जो पद खाली हैं, उन पर या तो अतिथि शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं या किसी अन्य विषय के शिक्षक कक्षा लेते हैं।

    जल्द कदम उठाने की मांग

    छात्रों की शिक्षा और अतिथि शिक्षकों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए कार्यमुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों को भी टीजीटी के खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए। यदि जरूरत हो तो नए पैनल से भी नए अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जाए, ताकि नए सत्र से छात्रों को विषय विशेष के शिक्षक मिल सकें।

    शोएब राणा, महासचिव, आल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन