दिल्ली में बीच सड़क पर भीषण युद्ध, एक शख्स पर फेंकी उबलती चाय; फिर जो हुआ...
दिल्ली के पालम कॉलोनी में सफाई को लेकर चाय विक्रेता और आइसक्रीम दुकानदार के बीच विवाद हो गया। झगड़े में चाय विक्रेता पर आइसक्रीम दुकानदार के भाई पर उब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पालम कॉलोनी के साध नगर में बुधवार को साफ-सफाई को लेकर चाय विक्रेता और आइसक्रीम दुकानदार के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट के दौरान चाय विक्रेता पर उबलती चाय का भगोना फेंकने का आरोप लगा, जिससे आइसक्रीम दुकानदार का भाई गंभीर रूप से झुलस गया।
घायल की पहचान पालम कॉलोनी के गगन शर्मा के रूप में हुई है। दूसरी ओर, चाय विक्रेता और उनके बेटे ने आइसक्रीम दुकानदार और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने पालम गांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गगन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपने भाई पीयूष की आइसक्रीम की दुकान पर बैठे थे। पीयूष ने उसकी दुकान के सामने चाय की दुकान चलाने वाले दशरथ और उसके बेटे नीरज अपनी दुकान पर साफ-सफाई रखने को कहा।
गगन ने बताया कि पीयूष ने नीरज को कहा था कि आसपास मक्खियां बहुत हो रही हैं, वह सफाई कर लिया करे। इस पर नीरज भड़क गया और उसने उल्टा-सीधा जवाब दिया। बात बढ़ने पर नीरज ने पीयूष के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। गगन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दशरथ भी वहां आ गया।
नतीजन विवाद और बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। गगन ने बताया कि दशरथ डंडा लेने अपनी दुकान की ओर गया। दशरथ को उसने रोकने की कोशिश की और उसके हाथ से डंडा छीन लिया।
इसी दौरान दशरथ ने गैस पर बन रही उबलती चाय का भगोना गगन पर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घायल गगन को स्वजन पास के अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं दशरथ दास ने बताया कि वह और उनका बेटा नीरज दुकान पर थे। सामने आइसक्रीम की दुकान चलाने वाले पीयूष शर्मा ने उनकी दुकान से मक्खियां अपनी दुकान में आने की शिकायत करते हुए अपशब्द कहे।
नीरज ने पीयूष को समझाने की कोशिश की, लेकिन पीयूष ने उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। दशरथ ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी पीयूष का भाई गगन शर्मा आ गया और दोनों भाइयों ने मिलकर नीरज को पीटा। दशरथ का आरोप है कि गगन ने उनका पीछा कर उनके साथ भी मारपीट की, जिससे दोनों को चोटें आईं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।