Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: घर में सो रहे कैब चालक की बेरहमी से चाकू गोदकर की हत्या, शराब पीने को लेकर दोस्त से हुई थी झड़प

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    दिल्ली के नांगल ठाकरान गांव में एक टैक्सी चालक मोहित की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि मोहित ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी जिसके दौरान विवाद होने की आशंका है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    घर में सो रहे कैब चालक की बेरहमी से चाकू गोदकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना थाना क्षेत्र के नांगल ठाकरान गांव में शुक्रवार की देर रात घर में सो रहे एक टैक्सी चालक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के गले, सीने और पेट में चाकू के निशान हैं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पता चला कि मृतक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ शुक्रवार रात में पार्टी की थी। आशंका है कि पार्टी के दौरान विवाद होने पर दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी हो। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है।

    पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेगी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। मोहित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

    मोहित की हत्या करने की जानकारी मिली

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शनिवार सुबह मोहित की हत्या करने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही बवाना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कमरे में मोहित का लहूलुहान शव पड़ा है। उसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। उसके गले और सीने को धारदार हथियार से हमला किया गया था।

    पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने वहां से कई साक्ष्य हासिल किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमरे में शराब की बोतलें, गिलास और अन्य सामान रखे हुए मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    मोहित शराब पीने का आदी था

    जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहित शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले इसका कुछ लोगों से झगड़ा भी हुआ था। पुलिस घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की है। जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पहचान कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि रात में पार्टी के दौरान उसके कौन कौन से दोस्त मौजूद थे।

    आसपास के लोगों ने बताया कि से मोहित शुक्रवार रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ कमरे में पार्टी कर रहा था। आशंका है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहित के घर पर ही किसी दोस्त का बर्थ पार्टी चल रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।