Delhi Road Rage: दिल्ली में रोडरेज में टैक्सी ड्राइवर पर जानलेवा हमला, पत्थर से कई वार कर पैर तोड़ा
दक्षिणी दिल्ली में रोड रेज के मामले में टैंपो चालक और उसके साथियों ने कैब ड्राइवर पर हमला किया। आरोपियों ने ड्राइवर को सुनसान जगह ले जाकर पत्थर से पैर तोड़ दिया। पीड़ित पूरी रात तड़पता रहा सुबह पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र में रोडरेज में एक मामले में टेंपो चालक व उसके साथियों ने एक टैक्सी चालक पर हमला कर उन्हें मार-मार कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर पीड़ित को जबरदस्ती स्कूटी पर बैठाकर एक खाली प्लॉट में ले गए और उसके पैर पर एक भारी पत्थर से कई बार वार किया, जिससे पैर टूट गया।
पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित पूरी रात खाली प्लाट में तड़पता रहा। अगली सुबह पुलिस ने पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायतकर्ता विपिन के बयान पर गैर-इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विपिन ने बताया कि वह परिवार के साथ कश्मीरी कालोनी रंगपुरी में रहते हैं और कैब चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार आठ सितंबर को वह अपने गांव हसनपुर, शामली से अपने दोस्त रोहित और आशीष के साथ बबाइक पर दिल्ली आ रहे थे।
रात को करीब 10:30 बजे उन्होंने पत्नी सोनू को फोन कर बताया कि वह महिपालपुर स्थित ढाबे पर खाना खाकर घर आएंगे। घर आने में देर हो जाएगी। उसके बाद जब वह महिपालपुर पहुंचे तो उनकी बाइक एक कैब से टकरा गई। इसको लेकर कैब चालक के साथ उनकी कहासुनी हो गई।
झगड़े में कार का शीशा टूट गया। इस बीच एक पत्थर वहां से गुजर रहे टैंपो के शीशे पर लगने उसका शीशा भी टूट गया। शीशा टूटने से गुस्साए टैंपों चालक सुंदर भी उनके साथ झगड़ा करने लगा। सुंदर ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया।
मौका मिलने पर आशीष और रोहित वहां से भाग गए। सुंदर और उसके साथियों ने विपिन को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा और जबरन स्कूटी पर बैठा कर एक खाली प्लाट में ले गए।
आरोप है कि वहा उनके साथ मारपीट की गई और एक पत्थर उठाकर उनकी दाहिने पैर पर 2-3 बार मारा। पीड़ित ने शोर मचा कर मदद की गुहार लगाई। इस पर वे लोग भाग गए। पूरी रात पीड़ित घायल हालत में तड़पते रहे। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।