Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सवारी के बैग से कैब ड्राइवर ने चुराए थे आभूषण, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:40 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने साकेत इलाके से एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक यात्री के बैग से आभूषण चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपी दानिश के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं जिनमें सोने के मंगलसूत्र बालियां चांदी की पायल और अन्य जेवरात शामिल हैं। यात्री ने आईजीआई एयरपोर्ट जाते समय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    कैब चालक गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिले के साकेत थाना पुलिस ने सवारी के बैग से आभूषण चोरी करने के आराेपित कैब चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जाकिर नगर निवासी दानिश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चाेरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और 10 सितंबर की रात को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फ्लाइट पकड़ने के लिए आइजीआई एयरपोर्ट जा रहा था।

    लाडो सराय में उनके बच्चे की तबियत खराब हो गई। इस पर उन्होंने पेट्रोल पंप पर गाड़ी रुकवा दी। जब वे लोग कैब से उतरे तो मौका देखकर चालक ने उनकी पत्नी के बैग में रखे जेवर चोरी कर लिए। इसकी जानकारी उन्हें एयरपोर्ट पहुंच कर हुई।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इस दौरान पुलिस ने कैब चालक की पहचान कर तकनीक की मदद से उसके बारे में पता लगाया।

    उसके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से चुराए गए सोने के दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने की बालियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के 12 बिछिया और एक जोड़ी सोने के बच्चे के कंगन बरामद कर लिए हैं।