Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशियन एयरलाइन की केबिन क्रू में महिला से छेड़छाड़, शराब पीने के बाद बेकाबू हुआ व्‍यापारी

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Fri, 04 May 2018 08:25 AM (IST)

    फ्लाइट में जब आरोपित को केबिन क्रू की महिला सदस्य ने शराब पीने से रोका तो उसने पीडि़ता को गलत तरीके से छुआ और उसे गालियां भी दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रशियन एयरलाइन की केबिन क्रू में महिला से छेड़छाड़, शराब पीने के बाद बेकाबू हुआ व्‍यापारी

    नई दिल्ली [ जेएनएन ]। शराब के नशे में कपड़ा व्यापारी ने रशियन एयरलाइन की केबिन क्रू की एक महिला सदस्य से फ्लाइट में छेड़छाड़ की। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सुबह करीब तीन बजे एयरलाइन की तरफ से शिकायत मिली थी कि फ्लाइट एसयू 232 की केबिन क्रू की एक महिला सदस्य के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फ्लाइट मॉस्को से दिल्ली आ रही थी। आरोपित की पहचान 50 वर्षीय कपड़ा व्यापारी राम किशन के तौर पर हुई है। फ्लाइट में जब आरोपित को केबिन क्रू की महिला सदस्य ने शराब पीने से रोका तो उसने पीडि़ता को गलत तरीके से छुआ और उसे गालियां भी दी।

    साथ ही चिल्लाने भी लगा बल्कि आरोपित ने महिला सदस्य का पीछा कर उसे पकडऩे की कोशिश भी की। वहीं फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने पर केबिन क्रू के सदस्यों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने आरोपित को हिरासत में लिया और बाद में दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।

    वहीं इस बारे में आइजीआइ एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले की जांच जारी है।