Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु सरकार को भायी अरविंद केजरीवाल की लोकलुभावनी योजना, तत्काल कर दिया लागू

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 08 May 2021 07:16 AM (IST)

    तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद संभालते ही एमके स्टालिन ने शुक्रवार को अपने राज्य के लोगों के लिए कई जनहित की योजनाओं का एलान किया है। इस योजना को राजधानी दिल्ली की तर्ज पर ही लागू किया गया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु सरकार को भायी अरविंद केजरीवाल की लोकलुभावनी योजना, तत्काल कर दिया लागू

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अपने कामों और लोकलुभावनी योजनाओं के दम पर वर्ष 2020 में विस चुनाव में दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के काम करने का अंदाज अन्य राज्यों के सीएम को भी भा रहा है। इसी कड़ी में तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद संभालते ही एमके स्टालिन ने शुक्रवार को अपने राज्य के लोगों के लिए कई जनहित की योजनाओं का एलान किया है। इनमें सबसे बड़ा एलान यह है कि अब से सरकारी परिवहन बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगीं। बता दें कि वर्ष, 2019 में ही आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल यह दिल्ली की महिलाओं के लिए यह योजना लागू कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल से प्रेरित हो कर सरकारी परिवहन बसों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये- तमिलनाडु के सीएम के बड़े और अहम एलान

    • 2,000 रुपये की कोविड-19 महामारी राहत राशि प्रदान की जाएगी।
    • दूध के दाम में कटौती की गई है।
    • सरकारी परिवहन बसों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा हुई है।

    राजनीति के जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में मुफ्त बस यात्रा स्कीम को DMK ने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश जारी करते हुए एमके स्टालिन ने महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर का एलान किया। इस  एलान के बाद महिलाएं शनिवार से सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

    तमिलनाडु सरकार ने चावल राशन कार्ड धारकों को 4,000 रुपये कोरोना राहत राशि के तौर पर मुहैया कराने की भी घोषणा की है। बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल सरकार ने 72 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त राशन का एलान किया था। इस तर्ज पर सीएम एमके स्टालिन मुख्यमंत्री ने मई में 2,000 रुपये की पहली किस्त के तौर पर 4,153.69 करोड़ रुपए की धनराशि मुहैया कराने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 2,07,67,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।

    जानिये- अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं के बारे में

    • दिल्ली में 400 यूनिट बिजली की खपत पर महज 500 रुपये का बिल आता है। बिजली के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
    • महिलाओं के लिए सरकारी बसों यात्रा मुफ्त है। 
    • सामान्य तौर पर 20,000 लीटर तक मासिक पानी के इस्तेमाल पर जीरो बिल आता है। बताया जाता है कि इससे दिल्ली के 14 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा पहुंचा है।
    • मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त उपचार की व्यवस्था है।

     अरविंद केजरीवाल की तरह क्या झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी तोड़ा है प्रोटोकॉल?