Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शाहदरा बार चुनाव में बाधा डालने वालों पर करें सख्त कार्रवाई', दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए पुलिस को निर्देश

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:06 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने 9 मई 2025 को होने वाले शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव में बाधा डालने वाले अधिवक्ताओं या अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। सुरक्षा कारणों से ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदान की मांग वाली याचिका पर पूर्ण पीठ ने पुलिस को निष्पक्ष और अवरोधमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    दिल्ली हाईकोर्ट ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के दिए पुलिस को निर्देश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आगामी 9 मई को होने वाले शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव में बाधा या व्यवधान पैदा करने वाले अधिवक्ता सहित किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने का दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सुनवाई कर रही पूर्ण पीठ ने यह आदेश एक आवेदन पर दिया, जिसमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चुनाव आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों से चुनाव कराने के निर्देश देने की मांग की गई थी। हालांकि, अदालत ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई करे कि चुनावों में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।

    प्रॉक्सिमिटी कार्ड दिखाने के बाद ही मिलेगी एंट्री

    कोर्ट ने निर्देश दिया कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि मतदाता अपने प्रॉक्सिमिटी कार्ड साथ लेकर आएं व सत्यापन के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए।

    यह भी पढ़ेंः Waterlogging: सरकार की नजरों से नहीं बच पाएगा दिल्ली में जलभराव, होगी सख्त निगरानी; पब्लिक भी कर सकेंगे शिकायत