Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tablighi Jamaat case: गया एयरपोर्ट से पकड़े गए म्यांमार के 22 जमातियों को दिल्ली पुलिस का नोटिस

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 09:00 AM (IST)

    Tablighi Jamaat case इन सभी को बुधवार को दिल्ली आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। ये जमाती अगर तीन जून को पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तब दोबारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tablighi Jamaat case: गया एयरपोर्ट से पकड़े गए म्यांमार के 22 जमातियों को दिल्ली पुलिस का नोटिस

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश में कोरोना को लेकर बड़ा संकट खड़ा करने वाले तब्लीगी मरकज जमात में शामिल हुए देश व विदेश से आए जमाती अबतक दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट से पकड़े गए म्यांमार के 22 जमातियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। उन्हें तीन जून को दिल्ली आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। ये जमाती अगर तीन जून को पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तब दोबारा उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि म्यांमार के उक्त 22 जमाती 13 से 15 मार्च के बीच तब्लीगी मरकज में हुए विशेष आयोजन में भाग लेकर 28 मार्च से पहले बिहार के लिए निकल गए थे, इसलिए दिल्ली पुलिस उनके बारे में पता लगा ही रही थी।

    गत दिनों आइबी व गया एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त इंटरनेशल एयरपोर्ट से वे लोग म्यांमार जाना चाह रहे थे। दिल्ली पुलिस द्वारा देश के सभी हवाई अड्डे को लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिए जाने पर इम्रीग्रेशन स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लेकर उन्हें सूचना दे दी थी। जिसपर क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर उन्हें तीन जून को पूछताछ में शामिल होने को कहा था। दिल्ली में 943 विदेशी जमाती पकड़े गए थे जिनके खिलाफ गत दिनों क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र भी दायर कर दिया है। 34 देशों ने उक्त विदेशी जमातियों के खिलाफ 46 चार्जशीट दायर किए गए। म्यांमार के उक्त जमातियों से भी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच इनके खिलाफ भी चार्जशीट दायर कर सकती है।

    बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मकरज जमात से तकरीबन 3000 जमातियों को निकाला गया था, इनमें कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे।