Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के द्वारका में हादसा, ASI की बेकाबू स्विफ्ट कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर; 4 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 08:24 AM (IST)

    Dwarka Road Accident दिल्ली के द्वारका इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक करीब 1230 बजे द्वारका मोड़ इलाके से दुर्घटना की सूचना मिली। रेड लाइट पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।

    Hero Image
    दिल्ली के द्वारका में हादसा, बेकाबू स्विफ्ट कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में बीती रात एक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, करीब 12:30 बजे द्वारका मोड़ इलाके से दुर्घटना की सूचना मिली। रेड लाइट पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक पीसीआर वैन समेत कुल 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हमला करने वाली स्विफ्ट कार दिल्ली पुलिस के एक एएसआई का निजी वाहन है, जो बाहरी जिले में तैनात हैं। उसे भी हादसे में चोटें आई हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चालक शराब के नशे में था या नहीं इसकी पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल का नमूना लिया गया है।

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बाहरी जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के खिलाफ बीती रात द्वारका मोड़ इलाके में लाल बत्ती पर पीसीआर वैन समेत छह वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के समय वह अपनी निजी कार में यात्रा कर रहे थे। एएसआई सहित 4 लोगों को चोटें आईं।