Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CM आवास के बाहर फेंक दूंगी सीवर का पानी', जानिए क्यों आगबबूला हुईं स्वाति मालीवाल

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 10:36 PM (IST)

    किराड़ी क्षेत्र की शीशमहल कॉलोनी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कहा है कि यदि इसकी स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वह यहां भरे सीवर के पानी को टैंकर में भरकर सीएम आवास के बाहर फेंकेंगी। स्वाति ने सोमवार को शीशमहल कालोनी का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां न सड़क है न सीवरेज व्यवस्था।

    Hero Image
    शीशमहल कॉलोनी में स्थिति का जायजा लेंती राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल।

    नई दिल्ली। किराड़ी क्षेत्र की शीशमहल कॉलोनी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कहा है कि यदि इसकी स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वह यहां भरे सीवर के पानी को टैंकर में भरकर सीएम आवास के बाहर फेंकेंगी। स्वाति ने सोमवार को शीशमहल कालोनी का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि यहां न सड़क है, न सीवरेज व्यवस्था, न ही पीने के लिए साफ पानी और न ही स्वच्छता। उन्होंने कहा कि जगह-जगह खुले नाले और कूड़े के ढेर से स्थानीय निवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जलभराव के बीच खुले तारों के कारण करंट लगने से कई जानें भी गई हैं।

    उन्होंने कहा, लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना दिल्ली के करदाताओं के साथ अन्याय है। सरकार तुरंत कदम उठाए, ताकि इस कालोनी के निवासियों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिल सके।