Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP सांसद स्वाति मालीवाल को राहत, दिल्ली कोर्ट से मिली 2 से 15 नवंबर तक विदेश जाने की अनुमति

    दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत दी है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में भर्ती में अनियमितता मामले में मालीवाल को 2 नवंबर से 15 नवंबर तक विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने एक प्रोग्राम और बहन से मुलाकात करने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वाति मालीवाल को यूएस जाने की अनुमति दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में भर्ती अनियमितता से जुड़े मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने स्वाति के आवेदन को स्वीकार कर उन्हें दो से 15 नवंबर तक अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाति ने अधिवक्ता राजकमल आर्य और अधिवक्ता संजय गुप्ता के माध्यम से आवेदन दाखिल कर कहा कि उन्हें न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र असेंबली सत्र में भाग लेने और अपनी बहन से मिलने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाना है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने और अपनी बीमार बहन से मिलने की इजाजत मांगी थी।

    आवेदन में कहा गया कि चार से आठ नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में वह भाग लेंगी। इसके बाद वह 11 से 15 नवंबर तक अपनी बहन से मिलने के लिए मिशिगन जाना चाहती हैं। अपर लोक अभियोजक द्वारा आवेदन का विरोध नहीं करने पर अदालत ने यात्रा की अनुमति दे दी।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली हाईकोर्ट से स्वाति मालीवाल को झटका, DCW में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला

    मालीवाल पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख के रूप में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके महिला अधिकार निकाय में आप से जुड़े लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने का आरोप है। इस मामले में राहत के लिए उन्होंने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

    केजरीवाल के सहयोगी पर लगाया था बदसलूकी का आरोप

    मालीवाल ने बीते दिनों दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। बिभव को तीन महीने से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद सितंबर में मामले में जमानत दी गई थी।

    शीशमहल कॉलोनी की दुर्दशा पर स्वाति ने जताई नाराजगी

    उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को स्वाति मालीवाल ने किराड़ी क्षेत्र की शीशमहल कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा था कि यदि इसकी स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वह यहां भरे सीवर के पानी को टैंकर में भरकर सीएम आवास के बाहर फेंकेंगी।

    उन्होंने कहा था कि जगह-जगह खुले नाले और कूड़े के ढेर से स्थानीय निवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।