Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन के पास लगातार दूसरे दिन दिखा संदिग्ध, CISF ने पुलिस को सौंपा; पूछताछ जारी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:43 PM (IST)

    दिल्ली में संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार व्यक्ति से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की जांच हो रही है। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संसद भवन के पास संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (Suspect detained near Parliament) दीवार के सहारे संसद भवन में संदिग्ध युवक के घुसने के अगले ही दिन सुबह के समय संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।

    अब तक उसकी तलाशी या दस्तावेजों से कोई संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।