Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छह बरस बीत गए लेकिन...', सुषमा स्वराज की बरसी पर बेटी बांसुरी ने लिखा रुला देने वाला पोस्ट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की आज बरसी है। छह साल पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी बेटी और लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पढ़कर भावुक हो रहे हैं। सुषमा स्वराज की कमी आज भी महसूस होती है।

    Hero Image
    अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए बांसुरी स्वराज ने एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर साझा की है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता रहीं सुषमा स्वराज की आज बरसी है। उन्होंने आज ही की तारीख में छह साल पहले इस दुनिया का त्याग कर अपनी पारलौकिक अनन्त यात्रा की शुरुआत की थी।

    उनके जाने का अफसोस आज भी है। खासकर, उनकी बेटी और लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज को। अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए बांसुरी स्वराज ने एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर साझा की है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। सभी उस पोस्ट को पढ़कर भावुक हो जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यू मां (Miss you, Ma!)

    बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, "छह बरस हो गए मां…पर आज भी अनायास ही आंखें आपको ढूंढ लेती हैं, भीड़ में, संसद की तस्वीरों में, हर उस मोड़ पर जहां आप होतीं तो मुझे थाम लेतीं। छह बरस हो गए मां…पर हर उपलब्धि पर दिल सबसे पहले आपकी आंखें तलाशता है, क्योंकि आपकी नजर से मिली शाबाशी ही मेरी सबसे बड़ी जीत होती थी। छह बरस हो गए मां…लेकिन आप अब भी हर धड़कन में गूंजती हैं, हर संघर्ष में संबल बनकर साथ चलती हैं। मेरी राह आज भी आपके आशीर्वाद से रोशन है। Miss you, Ma!"

    कमेंट में दे रहे भावभीनी श्रद्धांजलि

    बांसुरी स्वराज की इस एक्स पोस्ट पर लोग बड़ी संख्या में कमेंट कर सुषमा स्वराज को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर प्रशांत मणि शुक्ल ने लिखा है, "भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई ! जनभाषा की संसंदीय सुषमा समाप्त हो गई ! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया !ईश्वर की आलोक सभा में पदभार सम्भालो #SushmaSwaraj दी।" 

    वहीं, सुभाष जैन नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा है, "सौम्यता,सादगी और ओजस्विता की मिसाल थीं सुषमा स्वराज जी। जनसेवामें उनका योगदान अविस्मरणीय है।" 

    उधर, रागिनी शुक्ला नाम एक यूजर ने लिखा, "छह बरस हो गए माँ ...❤️😭बरस कितने ही हो जाएं जी, उनका जो स्थान लोगों के मन में है वह कभी भी कम नहीं होगा दिनों दिन बढ़ेगा,उनका एक एक भाषण और उसमें से उपजे भाव प्रेरणा देते हैं;उन भाषणों को सुनते हुए हमें तो ऐसा लगता है वे यहीं हमारे घर में हैं,हर वक्त एक आवाज गूंजती रहती है😌🙏"