Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, ICU में शिफ्ट

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 07:28 PM (IST)

    अस्पताल में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। सर्जरी में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई प्रख्यात सर्जन शामिल थे।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। सुषमा स्वराज की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली।सुषमा को किडनी दान करने वाला शख्स जीवित है और उसका उनसे कोई रिश्ता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री की सर्जरी में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई प्रख्यात सर्जन शामिल थे। सर्जरी के बाद एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने कहा कि विदेश मंत्री की सर्जरी सफल रही है और उन्हें एक हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

    अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक सर्जरी के लिए आधिकारिक स्वीकृति ले ली गई थी। सर्जरी शनिवार सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चली। फिलहाल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

    केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी प्रत्यारोपण आज, एम्स में टीम गठित

    इससे पहले, चिकित्सकों ने कहा था कि प्रत्यारोपण से पहले की जाने वाली सारी मेडिकल प्रक्रियाएं जैसे क्रॉसमैच और कई तरह की रक्त-प्रतिरक्षा जांच पहले ही कर ली गई थी और किडनी देने वाले और लेने वाले दोनों को ही ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के लिए स्वस्थ पाया गया था। सुषमा के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले सर्जनों के अलावा अन्य विभागों के डॉक्टरों के एक दल का गठन किया गया था। सुषमा स्वराज को मधुमेह की गंभीर शिकायत थी।