Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushanth Singh Rajput: जानिए- एक्टर सुशांत को स्कूल में कौन सा विषय पढ़ना था पसंद

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:19 AM (IST)

    Sushanth Singh Rajput स्कूल की प्रिंसिपल स्नेह वर्मा ने बताया कि 11वीं में नामांकन लेने के बाद ड्रामा क्लब के सदस्य बन गए थे। उनकी रुचि एस्ट्रोनॉमी में भी थी।

    Sushanth Singh Rajput: जानिए- एक्टर सुशांत को स्कूल में कौन सा विषय पढ़ना था पसंद

    नई दिल्ली [शिप्रा सुमन]।  Sushanth Singh Rajput: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी हो, लेकिन वह हमेशा से ही भावनात्मक रूप से मजबूत रहे हैं। खासकर दिल्ली में स्कूली शिक्षा के दौरान तो उनमें गजब का आत्मविश्वास था। स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 11वीं कक्षा में अपनी मां को खो दिया, लेकिन वे भावनात्मक रूप से काफी मजबूत बने रहे। उन्होंने कभी भी अपने आपको कमजोर नहीं दिखने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीतर से बेहद मजबूत शख्सियत थे सुशांत

    दिल्ली के अशोक विहार में स्थित कुलाची हंसराज स्कूल की प्रिसिंपल स्नेह वर्मा की मानें तो 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी, लेकिन वह भावनात्मक रूप से हमेशा मजबूत बने रहे। वह व्यवहार कुशल थे। सुशांत सिंह राजपूत के व्यक्तित्व में ऐसी कोई खामी नहीं नजर आती थी, जिसके बारे में जिक्र किया जा सके। हां, एक बात तो है कि वह भावनात्मक रूप से मजबूत होने के साथ काफी ऊर्जावान थे। स्कूली शिक्षा के दौरान जब भी देखा हंसते देखा, चेहरे पर हमेशा ही दूसरे को आकर्षित करने वाली मुस्कान बनी रहती थी। थिएटर करने के दौरान वह हमेशा मुस्कुराते हुए ही नजर आते थे।

    स्कूल के ड्रामा क्लब में थे सुशांत

    स्कूल की प्रिंसीपल स्नेह वर्मा ने बताया कि 11वीं में नामांकन लेने के बाद ड्रामा क्लब के सदस्य बन गए थे। उनकी रुचि एस्ट्रोनॉमी में भी थी। बावूजद इसके उन्होंने स्कूल में हुए कई नाटकों में उम्दा भूमिका निभाई। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि स्कूल में पढ़ा छात्र एक दिन हिंदुस्तान के चुनिंदा एक्टर में शुमार हो जाए। वहीं, अब इतनी कम उम्र में सुशांत की मौत से स्कूल प्रबंधन के साथ स्कूली शिक्षक दुखी हैं।

    एलुमिनाई मीट में शामिल हुए थे सुशांत

    बता दें कि 2001-2003 में सुशांत सिंह राजपूत ने कुलाची हंसराज से 11वीं-12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहा ने बताया कि फ़िल्म 'Dhoni: The Untold Story' प्रोमोशन के लिए 2016 में स्कूल आए थे। इस दौरान उनके साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी भी थे। पूरे स्कूल में घूमकर बच्चों से बातचीत की। स्कूल के एलुमिनाई ग्रुप में भी शामिल थे।

    दो शिक्षक से मिलने की इच्छा रही

    बताया जाता है कि वर्ष-2016 में जब सुशांत सिंह राजपूत फिल्म MS Dhoni: The Untold Story के प्रोमोशन के लिए आए थे तब उन्होंने अपने दो शिक्षक से मिलने की इच्छा जताई थी। ये थे मधु मेहता (केमिस्ट्री) और यशु कुमार (फिजिक्स)। दोनों शिक्षक से मिलकर उनसे घंटों बातें की थीं। वह स्कूल के दिनों में अच्छे छात्र रहे, संजीदा और हमेशा होमवर्क पूरा करने वाला।

    सुशांत के लिए मंगाया गया स्पेशल चाइनीज समोसा

    वहीं, स्कूल आने पर सुशांत ने चाइनीज समोसा की डिमांड की जो उनके वक्त में स्कूल में पहले मिलता था। बाद में उसे बनाना बंद कर दिया गया था। इस समोसे में आलू की जगह नूडल्स डाला जाता है। तब उनके लिए यह स्पेशल बनवाया गया। 

    मूलरूप से बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के पिता सरकारी अधिकारी थे। वर्ष 2000 में परिवार आकर दिल्ली में बस गया। चार बहनों के एकलौते भाई सुशांत की एक बहन मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

    एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का दिल्ली से गहरा रिश्ता रहा है। वह बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली आए और यहां पर अभिनय के गुर सीखे।