Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Building Collapse: जानिये- आजादपुर मार्केट में ढही इमारते के मलबे से कैसे बचाए गए 'कांग्रेस' और 'अंग्रेज'

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 12:59 PM (IST)

    श्रमिकों का कहना है कि इस बिल्डिंग में कुल लोग ही उस समय काम कर रहे थे जब चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी। जो हादसे में बचे हैं उनमें किसी का नाम कांग्रेस और तो किसी का नाम अंग्रेज अब .ये नाम सोशल मीडिया में वायरल हैं।

    Hero Image
    Delhi Building Collapse: आजादपुर मार्केट में मलबे से निकाले गए 7 लोग, जानें- क्यों चर्चा में अंग्रेज समेत नाम

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट में शुक्रवार सुबह चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। सूचना पर पहुंचे दिल्ली दमकल विभाग के कर्मियों ने मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मलबे से निकाले गए लोगों के अजब-गजब नाम सामने आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों के अजब गजब नाम

    मौके पर मौजूद संतोष यादव, अमर और दिलखुश ने जागरण संवाददाता को बताया कि कुल मिलाकर सात लोग इमारत में काम कर रहे थे। इनके तीन साथी अमरजीत, नीतीश यादव और कांग्रेस यादव अस्पताल में भर्ती है। वहीं, इनके सातवें साथी का नाम अंग्रेज़ यादव है और वह भी सुरक्षित हैं।

    साथियों को निकाला मजदूरों ने

    बता दें कि सभी इस बिल्डिंग में पिछले ढाई महीने से काम कर रहे थे। हादसे के दौरान मजदूर पांचवीं मंजिल पर माल ढो कर ले जा रहे थे। ये श्रमिक पांचवीं मंजिल पर ही थे इसी दौरान इमारत भरभराकर ढह गई। किसी तरह सात में से चार श्रमिक निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन इनके तीन साथी फंसे रह गए। जिन्हें ये खुद निकालकर अस्पताल लाए हैं। 

    किसी की नहीं गई जान

    उधर, पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायलों में से किसी की मौत नहीं हुई है। दमकल विभाग के कर्मियों व राहत बचाव से जुड़ी अन्य एजेंसियों ने मलबे में फंसे लोगों को निकाल लिया। 

    दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 8.30 बजे की है। दमकल विभाग को आजाद मार्केट के शीश महल के पास निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत के गिरने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य किया।

    इसके साथ ही स्थानीय पुलिस व अन्य ​सिविक एजेंसी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। उसके बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। मलबे से चार लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। करीब आधे घंटे बाद दमकल अधिकारी रविंद्र ने बताया कि चार घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner