Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनंदन के पाक से रिहा करने पर आप नेता ने कहा यह अच्‍छी खबर, मगर पाक पीएम को दी चेतावनी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 05:45 PM (IST)

    surgical strike2 के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की खबरें आ रही हैं। इसी बीच एक खबर आई वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को कल पाकिस्तान रिहा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिनंदन के पाक से रिहा करने पर आप नेता ने कहा यह अच्‍छी खबर, मगर पाक पीएम को दी चेतावनी

    नई दिल्ली, जेएनएन। surgical strike2 के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की खबरें आ रही हैं। इसी बीच एक खबर आई वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को कल पाकिस्तान रिहा करेगा, यह बहुत ही अच्छी खबर है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी दिलीप पांडेय का। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्‍म करें आतंकवाद
    गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र की 19 कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और आप के उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी दिलीप पांडेय ने किया। कार्यक्रम में दिलीप पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से एक गुजारिश और है की वह अपने देश से आतंकवाद को खत्म करें। इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हर्ष विहार की सूरत बदलेगी।

    22 करोड़ की लागत से बदलेगी गोकलपुर विधानसभा की तस्‍वीर
    उन्‍होंने बताया कि 22 करोड़ की लागत से गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य होंगे। उन्‍होंने नारा लगाते हुए कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में, नहीं है कोई अरविंद केजरीवाल की टक्कर में। बता दें कि पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

    भाजपा कर रही राजनीति
    इसी कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दे रहे हैं। जबकि एक भारतीय वायुसेना का पायलट अभिनंदन पकिस्तान की गिरफ्त में हैं। भाजपा ऐसे वक्त पर भी राजनीति कर रही है। भाजपा के एक बड़े नेता यदुरप्पा कह रहे हैं इस युद्ध से भाजपा को केरल में लोकसभा चुनाव में 22 सीटें मिलेंगी। राजनीति को भाजपा ने इस दर्जे तक गिरा दिया है। आम आदमी पार्टी नारा देती मेरा सैनिक सबसे मजबूत।