Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सूरजपाल सिंह अम्मू को जेल में है जान को खतरा, बिना भोजन बिताई रात'

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jan 2018 02:53 PM (IST)

    करणी सेना के कानूनी सलाहकार व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'सूरजपाल सिंह अम्मू को जेल में है जान को खतरा, बिना भोजन बिताई रात'

    गुरुग्राम [ जेएनएन ] । एमजी रोड एस्सेल टावर स्थित अम्मू के निवास स्थान पर करणी सेना के कानूनी सलाहकार व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अम्मू डायबिटीज पीडि़त हैं। इसके बाद भी उन्हें पुलिस कस्टडी के दौरान भोजन नहीं दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के खिलाफ सबसे मुखर करणी सेना के महासचिव सूरजपाल सिंह अम्मू के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। उन्हें रविवार को गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भोंडसी के सामने सोहना रोड पर बसों में की तोडफ़ोड़ एवं आगजनी के मामले में पूछताछ करेगी।

    अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि परिवार के लोगों से मिलने नहीं दिया गया। शासन-प्रशासन के कहने पर उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की। इसके बाद उन्हें पहले हिरासत में लिया गया फिर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ ज्यादती हो रही है।

    जिस धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें जमानत देने का प्रावधान है। इसके बाद भी उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल में कुछ गैंगस्टरों से उनकी जान को खतरा है। यदि उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

    इस बारे में एसीपी डीएलएफ अनिल यादव का कहना है कि अम्मू को भूखा रखने का आरोप पूरी तरह गलत हैं। उन्हें शांति भंग होने की अंदेशा को देखते हुए गिरफ्तार किया गया है। भोंडसी में हुए उपद्रव के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

    फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के खिलाफ सबसे मुखर करणी सेना के महासचिव सूरजपाल सिंह अम्मू के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। उन्हें रविवार को गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भोंडसी के सामने सोहना रोड पर बसों में की तोडफ़ोड़ एवं आगजनी के मामले में पूछताछ करेगी।

    बताया जाता है कि तोडफ़ोड़ व आगजनी के आरोप में गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ के दौरान अम्मू से संपर्क में होने की बात कही है। इसी को लेकर रविवार को सोहना अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। इससे पहले शनिवार को अम्मू की ओर से पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक गहलावत की कोर्ट में दी गई जमानत की अर्जी वापस ले ली गई।

    अब जमानत की अर्जी सोमवार को सेशन कोर्ट में लगाई जाएगी। अधिवक्ता एसएस चौहान ने बताया कि कोर्ट ने जमानत रिजेक्ट नहीं किया है बल्कि अर्जी वापस ली गई है। बता दें कि अम्मू को फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही बृहस्पतिवार सुबह घर में ही रोक दिया गया था।

    शाम पांच बजे हिरासत में लेने के बाद शाम छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार दोपहर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें तीन दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। उनकी जमानत के लिए अर्जी पुलिस उपायुक्त की कोर्ट में दी गई थी लेकिन शनिवार सुबह वापस ले ली गई।