Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पति शशि थरूर के मधुर रिश्ते को लेकर परेशान थीं सुनंदा

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 10:54 AM (IST)

    वरिष्ठ महिला पत्रकार व सुनंदा की दोस्त नलिनी सिंह ने दक्षिण जिला पुलिस व वसंत विहार के तत्कालीन एसडीएम आलोक शर्मा को बताया था कि सुनंदा पति से खुश नहीं थीं। शशि थरूर सुनंदा से तलाक लेकर मेहर तरार से शादी करना चाहते थे।

    Hero Image
    पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार से पति शशि थरूर के मधुर रिश्ते को लेकर परेशान थीं सुनंदा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच कर रही एसआइटी को पता चला था कि सुनंदा पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार से पति शशि थरूर के मधुर रिश्ते को लेकर परेशान थीं। वरिष्ठ महिला पत्रकार व सुनंदा की दोस्त नलिनी सिंह ने दक्षिण जिला पुलिस व वसंत विहार के तत्कालीन एसडीएम आलोक शर्मा को बताया था कि सुनंदा, पति से खुश नहीं थीं। शशि थरूर, सुनंदा से तलाक लेकर मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। सुनंदा इस बात को लेकर बेहद तनाव में रहती थीं। मौत से पूर्व पति-पत्नी के बीच कई हफ्ते से झगड़े भी हो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले 16 जनवरी 2014 की रात नलिनी सिंह को फोन कर अपने रिश्ते को लेकर एक घंटे से अधिक समय तक बात की थी। उन्होंने नलिनी सिंह से बताया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद शशि की मेहर से शादी करने की योजना थी। पुलिस को दिए बयान में नलिनी सिंह ने कहा था कि सुनंदा ने उन्हें सारे विवाद के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने शशि व मेहर के बीच भेजे गए कई आपत्तिजनक एसएमएस का भी जिक्र किया था। एक मैसेज में मेहर ने शशि को कहा था कि वह उनके बिना नहीं रह सकती हैं। शशि के परिवार से भी उन्हें शह मिल रही थी।

    वहीं, सुनंदा के दुबई में रहने वाले दोस्तों ने उन्हें बताया था कि शशि जून 2013 में मेहर तरार के साथ तीन दिन दुबई के होटल में रहे थे। दोस्तों ने सुनंदा को इस बात के सुबूत भी उपलब्ध कराए थे। उसी के बाद से शशि व सुनंदा में विवाद बढ़ गया था।

    शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण ने भी घटना के बाद एसडीएम व सरोजनी नगर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा था कि थरूर व सुनंदा के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। नारायण ने कहा था कि 2013 में थरूर व सुनंदा जब दुबई गए थे तब वह भी उसके साथ गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner