Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में सिख परंपरा से परिचित होंगे छात्र, DSGMC ने की गुरमत शिविर आयोजित करने की तैयारी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को सिख परंपरा से परिचित कराने के लिए गुरमत शिविर आयोजित करेगी। ये शिवि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की धर्म प्रचार विंग ने देशभर में विद्यार्थियों के लिए गुरमत शिविर आयोजित करने की तैयारी की है।
इस संबंध में धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह करमसर ने दिल्ली कमेटी के सदस्यों और उन सभी सेवादारों के साथ बैठक की है जो हर बार इन शिविरों में सेवा करते रहे हैं।
इन राज्यों में शिविर आयोजित करने की तैयारी
डीएसजीएमसी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार समिति के चेयरमैन सरदार जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि ये शिविर न केवल दिल्ली में बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में भी आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड और देश के अन्य भागों में ये शिविर आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिंह सभाओं से भी अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन शिविरों की तैयारियां पूरी कर लें।
गुरसिख जीवन को जानेंगे छात्र
उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुरसिख जीवन से जोड़ने तथा उन्हें गुरबाणी व सिख जीवन मूल्यों से प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी समिति ने विशेष गुरमत साहित्य तैयार किया है, गुरमत शिक्षक तैयार हैं तथा विद्यार्थियों को गुरसिख जीवन के हर पहलू से परिचित कराने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने संगत से अपील की कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में इन कैंपों में भेजें, जो 20 मई से 15 जून तक चलेंगे, ताकि वे गुरसिख जीवन से जुड़कर अपना जीवन सफल बना सकें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार इन शिविरों में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में विद्यार्थी भाग लेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।