Delhi Crime: चाकू की नोक पर दिया वारदात को अंजाम, अब पुलिस ने नाबालिग समेत चार दबोचे
दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक दुकानदार को चाकू की नोक पर लूट लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन अज्ञात लड़के दुकान में घुसे और चाकू दिखाकर लूटपाट की। आरोपियों को सुल्तानपुरी के फूल वाला पार्क से गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक दुकानदार को लूट लिया। बदमाश कैश बॉक्स (गल्ला) में रखी सारी नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ लिया है। आरोपित से नकदी व मोबाइल बरामद कर ली गई है।
गत दो सितंबर को सुल्तानपुरी पुलिस थाने एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि जब वह सुल्तानपुरी स्थित अपनी दुकान पर था, तभी तीन अज्ञात लड़के अंदर घुस आए और अंदर से गेट बंद कर लिया। सफेद टोपी और चेहरा ढके युवक ने जेब से चाकू निकाला और उसे धमकाया। उस समय दुकान में एक महिला ग्राहक के साथ एक छोटा लड़का भी मौजूद थे। चाकू देखकर सभी डर गए और तुरंत काउंटर के पास दुबक गए। इसके बाद आरोपित ने कैश बाक्स में रखी सारी नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। लूटपाट करने के बाद भाग गए।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस काे सुल्तानपुरी केफूल वाला पार्क, ए-ब्लाक के पास आरोपित की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने चार संदिग्ध को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान विशाल कागड़ा, विशाल, फारुख और एक नाबालिग के रूप में हुई।
वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपित ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर, लूटा गया मोबाइल फोन, 5,500 रुपये की नकदी और वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।