Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandes: जैकलीन के इस कदम से सुकेश ने क्यों कहा- ...तो मैं कोई भी सजा काटने को तैयार

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 09:32 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर आवेदन के बाद सुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दायर किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपने पत्र लिखने के अधिकार को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया है। सुकेश ने कहा है कि वह जेल नियम के अनुसार दोस्तों परिवार रिश्तेदारों और कानूनी सलाहकारों को पत्र लिखने के हकदार हैं।

    Hero Image
    जैकलीन इस कदम से सुकेश ने क्यों कहा- तो मैं कोई भी सजा काटने को तैयार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर आवेदन के बाद सुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दायर किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपने पत्र लिखने के अधिकार को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकेश ने अपने अधिवक्ता अनंत मलिक के माध्यम से दायर आवेदन में कहा कि वह जेल नियम के अनुसार दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और कानूनी सलाहकारों को पत्र लिखने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि वह भले ही कानून और संविधान के अनुसार जेल में हैं, पर अभिव्यक्ति के अधिकार और बोलने की स्वतंत्रता के दायरे में आते हैं।

    'पहले तो नहीं की कोई शिकायत'

    उन्होंने कहा कि जैकलीन ने पूरी तरह से झूठ और दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह आवेदन दायर किया है कि मैंने उसकी विनम्रता को ठेस पहुंचाई है या उसे धमकाने की कोशिश की है। सुकेश ने अपने आवेदन में कहा कि उन्होंने वर्ष 2022 से अभी तक जैकलीन को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले ऐसी कोई शिकायत नहीं उठाई है।

    सुकेश ने कहा- तो मैं कोई भी सजा काटने को तैयार

    उन्होंने कहा कि अगर जैकलीन को भेजे गए किसी भी पत्र से यह साबित होता है कि वह उन्हें ईडी के चल रहे मामले में धमकी दे रहे हैं तो वह किसी भी सजा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जैकलीन को भेजे गए सभी पत्र केवल उनकी जैकलीन के प्रति भावना, सम्मान और यादों से संबंधित हैं।

    जैकलीन के आवेदन पर इस तारीख को सुनाई

    वहीं, जैकलीन ने इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को उनसे संबंधित किसी भी संचार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया में जारी करने से तुरंत रोकने का निर्देश देने की मांग की थी। जिसे 17 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

    अपनी याचिका में, अभिनेत्री ने मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को निर्देश देने की मांग की कि वे चंद्रशेखर को उनके बारे में कोई और पत्र, बयान या संदेश जारी करने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि मीडिया में परेशान करने वाले पत्रों के अनचाहे प्रसार से वो काफी परेशान हैं। इससे उनकी सुरक्षा प्रभावित हुई है।

    फर्नांडिज ने चंद्रशेखर से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।