Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मनी लांड्रिंग के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश की फिर गुहार, CBI जांच कराएं LG

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 11:50 PM (IST)

    सुकेश ने शनिवार को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उसने सात अक्टूबर को एलजी को जो पहला पत्र लिखा था उसके बाद से ही तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल व जेलकर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। जेल में उसपर बहुत दबाव बनाया जा रहा है।

    Hero Image
    ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश ने दूसरी बार लिखा उपराज्यपाल को पत्र

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मनी लांड्रिंग व ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर तत्काल सीबीआइ जांच की मांग की है। सुकेश ने अपने वकील एके सिंह के जरिये एलजी को दूसरी बार पत्र भेजा है। उसमें उसने कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री कैलाश गहलोत, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर प्राथमिकी पंजीकृत करवाना चाहता है। उसका कहना है कि सीबीआइ जांच होने पर पूरा सच सामने आ जाएगा। सुकेश के इस पत्र पर दिल्ली सरकार से पक्ष मांगा गया, लेकिन नहीं मिल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके नाम पर राजनीति करने का आरोप 

    सुकेश ने शनिवार को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उसने सात अक्टूबर को एलजी को जो पहला पत्र लिखा था, उसके बाद से ही तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल व जेलकर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। जेल में उसपर बहुत दबाव बनाया जा रहा है। उसे जानकारी मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्वीट कर कह रहे हैं कि भाजपा उसे आगे कर रही है, साथ ही उसे देश का सबसे बड़ा ठग कहा है। वह ऐसा करके लोगों को मुद्दे से भटका रहे हैं।

    असोला में मिला था दिल्ली के दो मंत्रियों से 

    उसने पत्र में दावा किया वर्ष 2016 में वह दक्षिणी दिल्ली के असोला क्षेत्र के एक फार्महाउस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन व कैलाश गहलोत से मिला था, उसने दोनों मंत्रियों के द्वारा उपलब्ध करवाए गए सात बैंक खातों में 50 करोड़ रुपये का चंदा आप को दिया था। उन खातों का सारा लेखाजोखा उसके पास मौजूद है। जिस दिन 50 करोड़ रुपये दिए उसी दिन उसने भीकाजी कामा प्लेस में डिनर पार्टी रखी, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। उसने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उससे दक्षिण भारत के ऐसे लोगों को जुटाने को कहा जो आप को काफी ज्यादा चंदा दे सकें, इसके बदले में उसे पार्टी में महत्वपूर्ण पद व राज्यसभा में भेजने का लालच दिया गया था। सुकेश ने कहा कि अगर सीबीआइ इस मामले में प्राथमिकी पंजीकृत जांच करती है तो वह जांच में पूरा सहयोग करेगा। बताएगा कि कब-कब किस नेता व अधिकारी को रकम दी। उसने एलजी से कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है, इसे गंभीरता से लें।

    आप कार्यकर्ताओं से बताया जान का खतरा

    पत्र में उसने लिखा कि वह मुख्यमंत्री व मंत्री सत्येंद्र जैन के सच के बारे में खुलकर बोल रहा है। उसने अपनी जान का खतरा भी बताया है, कहा है कि कोर्ट में पेशी पर जाते वक्त आप कार्यकर्ता उस पर हमला कर सकते हैं। उसने यह भी लिखा कि वह मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों के डराने से डरने वाला नहीं है।

    सत्येंद्र जैन पर लगाया 10करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप

    सुकेश ने विगत सात अक्टूबर काे वकील के माध्यम से एलजी को पत्र लिखा था। उसमें उसने कहा था कि वह वर्ष 2017 से जेल में बंद है, 2019 में जैन की उससे जेल में मुलाकात हुई थी। आरोप लगाया था कि जैन ने उससे जेल में सुरक्षित रहने के साथ ही कई सुविधाएं दिए जाने के नाम पर दो करोड़ रुपये प्रतिमाह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे थे। मंत्री ने उसे रकम देने को मजबूर किया था और दबाव बनाकर उससे दो से तीन महीने के अंदर 10 करोड़ रुपये की राशि वसूल ली थी। यह रकम कोलकाता में रहने वाले जैन के करीबी चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति ने ली थी। साथ ही दावा किया था कि पूर्व जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने 12.5 करोड़ रुपये लिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस पत्र के सामने आने पर ही गोयल को पद से हटा दिया गया।

    मीडियो को भी लिखा था पत्र

    सुकेश ने चार नवंबर को मीडिया के लिए भी एक पत्र लिखा था। उस पत्र में उसने दावा किया था कि आप को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ड्रामा न करें। शिकायत करने के बाद उसने आरोप लगाया कि उस पर दबाव बनाया गया।

    Sonipat News: संविधान विरोधी पाठ पढ़ाने वाले यूएलसीटी के कमांडर की हुई पहचान

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक