Sukesh Chandrashekhar Case: अभिनेत्री ने सुकेश मामले में दर्ज कराए बयान, कहा- खुद को बताया था जयललिता का भतीजा
Sukesh Chandrashekhar Case सुकेश चंद्रशेखर मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके है। अब जानकारी आ रही है कि एक अभिनेत्री ने कोर्ट के सामने अपने बयान दर्ज करते हुए कहा कि ठग ने खुद को दिवंगत राजनेता जयललिता के भतीजे के रूप में परिचय कराया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य केसों में तिहाड़ जेल में बंद महा ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में हर रोज नए दावे सामने आ रहे हैं। अब जानकारी आ रही है कि एक अभिनेत्री ने कोर्ट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराए हैं।
मुंह छिपा की दी सलाह
अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा कि मई 2018 में जब मैं सुकेश से मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आई तो पिंकी ईरानी ने बीएमडब्ल्यू कार में मेरी ओर एक 2000 के नोटों का बंडल फेंकते हुए कहा कि ये ले तेरी मुंह दिखाई। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर की सहयोगी ईरान उर्फ एंजेल ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उनके लिए एक घुटने तक लंबी एक स्कर्ट खरीदी थी और उसको अपनी ड्रेस बदलने को कहा था, जिसके बाद हम तिहाड़ जेल गए। मैं जेल में प्रवेश करने के बाद रोने लगी, जिसपर ईरानी ने मुझे कहा कि कुछ नहीं होगा। साथ ही मुझे जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना सिर नीचे रखने की भी सलाह दी।
दो लोगों ने किया ब्लैकमेल
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि मुंबई लौटते ही उन्हें दो पुरुषों द्वारा ब्लैकमेल किया गया जो मुझे अपने पास सुकेश के साथ मीटिंग के फुटेज होने का दावा करते थे और 8 लाख रुपयों की मांग की, लेकिन बाद में उन लोगों ने इस मामले को 3 लाख रुपए में खत्म करने के लिए मान गए। मैं उस वक्त काफी डर गई थी। मैंने सुकेश और ईरान को इस कॉल के बारे में बताया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया और सुकेश ने उनको ऐसे मामले को खुद निपटने के लिए कहा। पुलिस को शक है कि सुकेश ने अभिनेत्री को फंसाया है।
खुद को बताया जयललिता का भतीजा
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री के बयान के हवाला देते हुए चार्जशीट में कहा गया कि तिहाड़ में हमें बहुत सारे गैजेट्स के साथ एक कमरे में जाया जाता था, फिर एक व्यक्ति कमरे में आता था। जो काफी ब्रांडेड कपड़े, घड़ी पहने रहता था और उसने अपना परिचय शेखर रेड्डी के रूप में दिया, लेकिन ईरानी ने मुझे बताया कि वह सन टीवी के मालिक और जयललिता के भतीजे हैं और वोटिंग मशीन हैकिंग के लिए जेल में है।
अभिनेत्री पर था सुकेश को क्रश
मैं सबके सामने उन पर चिल्लाई कि उन्होंने मुझे मिलने के लिए तिहाड़ जेल क्यों बुलाया। उसने मुझे बताया कि उसका मुझ पर क्रश है और वह लंबे वक्त से मेरे सीरियल देखता रहा है। मैंने उसे बताया कि मेरी शादी हो चुकी है और मेरे दो बच्चे हैं। मेरा एक बच्चा छह महीने का है, लेकिन उसने मुझे बताया कि मेरे पति ने मुझे बेच दिया है और वह अब मुझे बचाना चाहता है।
अभिनेत्री ने ठग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्रशेखर ने उसे अपने निजी जीवन में बारे में कई बातें बताईं जो किसी को नहीं पता थी। फिर सुकेश... ने मुझे गले लगाया और किस किया, लेकिन मैं कमरे से बाहर आ गई। मेरे तिहाड़ से बाहर आने के बाद एंजेल ने मुझे 2 लाख रुपये दिए। उसने अपनी घड़ी भी उतार कर मुझे दे दी। एक्ट्रेस ने आगे दावा करते हुए कहा कि मुझे सुकेश की आखिरी कॉल 23 दिसंबर, 2023 को आई थी।
चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने दायर चार्जशीट में 2018 के बाद से चंद्रशेखर द्वारा ब्लैकमेल के एक कथित वेब और जेल नियमों का उल्लंघन का खुलासा भी किया है, जिसमें ठग का साथ संदीप गोयल ने दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।