Delhi: सुकेश ने खुद को मुख्यमंत्री के लिए बताया भस्मासुर, केजरीवाल से कहा- जल्द ले लें तिहाड़ की मेंबरशिप
ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उसने आम आदमी पार्टी को क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उसने आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्ट पार्टी बताया।
साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह जल्द से जल्द तिहाड़ की मेंबरशिप ले लें, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वह अगले सप्ताह मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अपनी बातचीत का एक छोटा से टीजर जारी करेगा, जिसके बाद उनकी कट्टर ईमानदारी की पोलपट्टी सबसे सामने खुल जाएगी।
लगाए कई गंभीर आरोप
तीन पन्नों के पत्र में सुकेश ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उसने आरोप लगाया कि तिहाड़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया को वीवीआइपी सुविधाएं मिल रही हैं। आप के नेता उसपर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। उसने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे पर डर देखकर उसे संतोष होता है। उसने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री अब लोगों के सामने नाटक करना बंद कर दें।
अपने आप को बताया भस्मासुर
सुकेश ने कहा कि अगले सप्ताह वह उनके खिलाफ जो टीजर जारी कर रहा है वह उनके लिए नागासाकी साबित होगा। उनके पास कुछ नहीं बचेगा। उसने अपने आप को मुख्यमंत्री के लिए भस्मासुर बताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।