Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: सुकेश ने खुद को मुख्यमंत्री के लिए बताया भस्मासुर, केजरीवाल से कहा- जल्द ले लें तिहाड़ की मेंबरशिप

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 12:42 AM (IST)

    ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उसने आम आदमी पार्टी को क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उसने आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्ट पार्टी बताया।

    साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह जल्द से जल्द तिहाड़ की मेंबरशिप ले लें, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वह अगले सप्ताह मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अपनी बातचीत का एक छोटा से टीजर जारी करेगा, जिसके बाद उनकी कट्टर ईमानदारी की पोलपट्टी सबसे सामने खुल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगाए कई गंभीर आरोप

    तीन पन्नों के पत्र में सुकेश ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उसने आरोप लगाया कि तिहाड़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया को वीवीआइपी सुविधाएं मिल रही हैं। आप के नेता उसपर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। उसने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे पर डर देखकर उसे संतोष होता है। उसने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री अब लोगों के सामने नाटक करना बंद कर दें।

    अपने आप को बताया भस्मासुर

    सुकेश ने कहा कि अगले सप्ताह वह उनके खिलाफ जो टीजर जारी कर रहा है वह उनके लिए नागासाकी साबित होगा। उनके पास कुछ नहीं बचेगा। उसने अपने आप को मुख्यमंत्री के लिए भस्मासुर बताया।