Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: टेंशन में थे भाई-बहन, फंदे से लटक कर दे दी जान; पड़ोसी को ऐसे लगी भनक तो हरकत में आए

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:00 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में भाई-बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दस दिनों से घर से बाहर न निकलने और दुर्गंध आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। मृतकों की पहचान वीरेश और चिंकी तोमर के रूप में हुई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस जांच कर रही है। दोनों के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वे अवसाद में थे।

    Hero Image
    अवसाद में थे भाई-बहन, फंदे से लटक कर दी जान।

    जागरण संंवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिलशाद गार्डन में भाई-बहन ने एक ही कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पिछले दस दिनों से दोनों किराये के फ्लैट से बाहर नहीं आए थे। दुर्गंध आने पर पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस का मानना है दोनों की मौत पांच से न दिन पहले हुई है। शव सड़ चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान वीरेश तोमर व इसकी बहन चिंकी तोमर के रूप में हुई है। इनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीमापुरी थाना ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में रखवा दिए हैं। इनके पिता आर्मी में जूनियर कमीशन अफसर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

    मां की मौत के बाद दोनों ने छोड़ा घर

    वीरेश व चिंकी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित फतेहपुर चक गांव के रहने वाले थे। पिता देवेंद्र कुमार की वर्ष 2011 व मां अनीता की वर्ष 2021 में मौत हो गई थी। इनके चचेरे भाई विजय तोमर ने बताया कि वीरेश व चिंकी ने मां की मौत के बाद गांव छोड़ दिया था। वह दिलशाद गार्डन में किराये पर रह रहे थे। वीरेश निजी कंपनी में नौकरी करते थे और चिंकी एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।

    बदबू आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी

    वह परिवार के सदस्यों से बात नहीं करते थे। डेढ वर्ष पहले गांव से उन्हें शादी का कार्ड भेजा गया था, दोनों ने आने से इन्कार कर दिया था। इंटरनेट मीडिया पर भी वह सक्रिय नहीं थे। वीरेश के पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वीरेश के फ्लैट से बदबू आ रही थी। उन्हें लगा चूहा या कोई पशु मर गया है। बदबू होने पर पड़ोसियों ने अपने घरों में अगर बत्ती भी जलाई।

    रविवार सुबह जब दुर्गंध ज्यादा बढ़ गई, तब आठ बजे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल व पुलिस कर्मियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। देखा, एक ही कमरे में दोनों के शव रस्सी पर लटके हुए थे। फ्लैट मालिक राजीव ने पुलिस को बताया कि डेढ माह से बहन-भाई ने किराया नहीं दिया था।

    काेई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों अवसाद में थे। खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मोबाइल जांच के लिए भेज दिए हैं। पता किया जा रहा है दोनों किससे बात करते थे। बैंक खाते के जरिये पता किया जाएगा युवक किस कंपनी में काम करता था। - प्रशांत गौतम, शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त

    comedy show banner
    comedy show banner