दक्षिणी दिल्ली में विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, वीडियो बनाकर पति और ससुरालवालों पर लगाए संगीन आरोप
दक्षिणी दिल्ली में एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका ने प्रेम विवाह किया था जिसके बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सनलाइट कालोनी थाना अंतर्गत सिद्धार्थ बस्ती में पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त साधना के रूप में हुई है। फंदा लगाने से ठीक पहले साधना ने रोते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल प्रताड़ना की दास्तां बताते हुए फंदा भी दिखाया।
पुलिस ने एसडीएम डिफेंस कालोनी के समक्ष मृतका की मां और भाई के बयान दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने मृतका का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति योगेश और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिणी पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि मूलरूप से बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी साधना का परिवार दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रहता है।
आर्य समाज मंदिर में दोनों ने की लव मैरिज
करीब डेढ़ साल पहले साधना ने बाराबंकी के ही रहने वाले योगेश नामक युवक से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। योगेश का परिवार भी कल्याणपुरी में रहता था। शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज का ताना देकर साधना और उसके परिवार को परेशान किया जाने लगा था। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।
करीब एक सप्ताह पहले योगेश, साधना को लेकर इंदिरा गांधी कैंप, सिद्धार्थ बस्ती में किराए का कमरा लेकर रहने के लिए आ गया। साधना ने वीडियो में आरोप लगाया है कि शनिवार को भी योगेश ने उसे बुरी तरह पीटा था। इससे परेशान होकर उसने वीडियो बनाकर मौत को गले लगा लिया।
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।