Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro के आगे छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मृतक के पास से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है जो अशोक विहार का निवासी था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है। परिवार आत्महत्या के कारणों से हैरान है क्योंकि मिथिलेश को कोई परेशानी नहीं थी।

    Hero Image
    सोमवार देर रात कन्हैया नगर मेट्रोे स्टेशन पर हुई घटना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार देर रात एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की शिनाख्त 33 वर्षीय मिथलेश कुमार के रूप में हुई है। मेट्रो पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच के दौरान उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

    मेट्रो पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 11:37 बजे नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन को कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन के चपेट में आने से घायल होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपनेश तोमर टीम के साथ स्टेशन पर पहुंची।

    जहां टीम ने पाया कि घायल युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को दीपचंद बंधु अस्पताल लेकर गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अशोक विहार निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई।

    मामले की छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में मिथिलेश खुद ही ट्रेन के आगे छलांग लगाता दिख रहा है। पीड़ित परिवार से पूछताछ में पता चला कि मिथलेश अपनी पत्नी और तीन साल के बेटी के साथ अशोक विहार में रहता था।

    वह वैशाली में एक कैमिस्ट की दुकान में काम करता था। पूछताछ में उसकी पत्नी ने बताया कि मिथलेश को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, ऐसे में उसके खुदकुशी करने पर परिवार वाले भी हैरान है। पुलिस इस मामले में कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।