दिल्ली में कोरोना मरीजों को स्टेरायड देने पर जरूरी हुई ये जांच, ब्लैक फंगस से बचाव में मिलेगी मदद
इंडोक्रिनालाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. निखिल टंडन ने कहा कि कोरोना शुगर व स्टेरायड का अधिक इस्तेमाल तीनों एक साथ हो तो फंगस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। कोरोना की दूसरी लहर में स्टेरायड का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मधमुेह की बीमारी कोरोना के मरीजों के लिए घातक है। इस बीच यह भी देखा जा रहा है कि स्टेरायड के अधिक इस्तेमाल के कारण कोरोना के ऐसे मरीजों में भी शुगर की मात्रा बढ़ गई, जिन्हें पहले से मधुमेह की बीमारी थी नही नहीं। ऐसे में यदि मरीज कोरोना से ठीक भी हो गया हो, लेकिन शुगर नियंत्रित नहीं है तो आगे चलकर ब्लैक फंगस का संक्रमण हो सकता है।
इस वजह से एम्स के इंडोक्रिनोलाजी विभाग ने कोरोना के मरीजों में मधुमेह के इलाज और जांच के लिए नया प्रोटोकाल जारी किया है। इसके दिशानिर्देश के मुताबिक कोरोना के मरीजों को स्टेरायड देने पर शुगर की भी जांच जरूर होनी चाहिए। शुगर को नियंत्रित कर ही ब्लैक फंगस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
इंडोक्रिनालाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. निखिल टंडन ने कहा कि कोरोना, शुगर व स्टेरायड का अधिक इस्तेमाल तीनों एक साथ हो तो फंगस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। कोरोना की दूसरी लहर में स्टेरायड का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है। कुछ मरीजों में स्टेरायड देना जरूरी भी है। लेकिन, इसके लिए दिशानिर्देश स्पष्ट है कि संक्रमण होने के पहले सप्ताह में स्टेरायड का इस्तेमाल नहीं करना है। कब कितनी डोज दें यह भी बताया गया है। पर, मनमाने ढंग से इस्तेमाल से समस्या बढ़ी है।
किसी को पहले से शुगर नहीं भी हो तो भी स्टेरायड के कारण शुगर की मात्रा बढ़ सकती है। कोरोना के मरीजों में यह समस्या देखी भी जा रही है। इसलिए प्रोटोकाल में यह शामिल किया गया है कि यदि अस्पताल में भर्ती मरीज की पहले दिन जांच में शुगर सामान्य है और तीन दिन बाद स्टेरायड दी जाती है तो शुगर की मात्रा कभी भी बढ़ सकती है।
इसलिए शुगर की नियमित जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि 99 फीसद मरीजों में फंगस का संक्रमण तब होता है जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। यही वजह है कि अनियंत्रित मधुमेह के मरीजों में इस तरह का संक्रमण अधिक होता है। समस्या यह भी है कि देश में मधुमेह से पीडि़त करीब 50 फीसद लोगों को इस बीमारी के बारे में मालूम नहीं होता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।