Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: मानसिक रोग से जूझ रहे व्यक्ति ने पार्क में किया सुसाइड, उत्तराखंड से इलाज के लिए आया था दिल्ली

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 16 May 2025 06:44 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर में एक व्यक्ति ने मानसिक बीमारी से परेशान होकर तिकोना पार्क में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से इलाज के लिए दिल्ली आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित था।

    Hero Image
    मानसिक बीमारी से परेशान शख्स ने पेड़ से फंदा लगा की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मानसिक बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सरोजनी नगर स्थित एनडीएमसी टैक्सी स्टैंड के पास तिकोना पार्क में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दो दिन पहले ही पिथौरागढ़, उत्तराखंड से दिल्ली इलाज करवाने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में रखवा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह उन्हें पीसीआर कॉल आई कि सरोजनी नगर के लक्ष्मी बाई नगर स्थित एनडीएमसी टैक्सी स्टैंड के पास तिकोना पार्क में पेड़ से फंदा लगा लिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत उन्हें उतारकर सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच पड़ताल में मृतक की पहचान गांव सेरा, पिथौरागढ़, उत्तराखंड निवासी रविन्द्र मेहता के रूप में हुई।

    रविन्द्र 14 मई को ही पत्नी मीना के साथ दिल्ली इलाज करवाने के लिए दिल्ली आए थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविन्द्र पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनका यहां चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अपाइंटमेंट था।

    रविन्द्र, ग्राम पंचायत, पिथौरागढ़ में यूडीसी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें भी रविन्द्र दोपहर करीब एक बजे अकेले पार्क में जाते दिखाई दे दिए।