Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के सचिव अजय रावल का आकस्मिक निधन, सीएम और अन्य मंत्रियों ने जताया दुख

    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के सचिव अजय रावल का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह पिछले पांच दिनों से बीमार थे। रावल ने दोपहर तीन बजे बीएलके अस्पताल में अंतिम सांस ली। रावल के आकस्मिक निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य मंत्रियों ने दुख जताया है। उन्होंने रावल के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया।

    By V K Shukla Edited By: Sonu SumanUpdated: Mon, 05 Feb 2024 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के सचिव अजय रावल का आकस्मिक निधन

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के सचिव अजय रावल का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह पिछले पांच दिनों से बीमार थे। रावल ने दोपहर तीन बजे बीएलके अस्पताल में अंतिम सांस ली।

    रावल के आकस्मिक निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य मंत्रियों ने दुख जताया है। रावल 23 जुलाई 2015 से विधानसभा अध्यक्ष के सचिव के तौर पर कार्यरत थे। वह वरिष्ठ दानिक्स अधिकारी थे।

    ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल पर चलेगा मानहानि का मुकदमा, दिल्ली हाईकोर्ट का केस रद्द करने से इनकार

    रावल का जाना अपूर्णनीय क्षतिः राम निवास गोयल

    विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रावल का अचानक इस तरह से चले जाना अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने कहा कि रावल उनके साथ बड़ी कर्मठता और लगन के साथ काम करते थे। विधानसभा के सभी अधिकारी और कर्मचारी उनकी मौत से गमगीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, बीमार पत्नी से हफ्ते में एक बार मिल सकेंगे पूर्व डिप्टी सीएम