जागरण कनेक्ट के 'प्रकृति के संरक्षक' अभियान से प्रेरित होकर छात्रों ने किया वृक्षारोपण
जागरण कनेक्ट की प्रकृति के संरक्षक पहल से प्रेरित होकर विजय क्लासेज़ के छात्रों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जनकपुरी केंद्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया। छात्रों ने संपोषित विकास को बढ़ावा दिया और प्रकृति संरक्षण के लिए अपने विचारों को साझा किया। विजय किशोर तिवारी ने बताया कि संस्थान शिक्षा के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर भी ध्यान देता है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जागरण ऑनलाइन के कम्यूनिटी इनीशिटिव जागरण कनेक्ट की पहल 'प्रकृति के संरक्षक' अभियान से प्रेरणा लेते हुए, जनकपुरी स्थित शिक्षण संस्थान 'विजय क्लासेज़' के छात्रों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
संस्थान के पोसंगीपुर, जनकपुरी केंद्र में 27 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस पहल के माध्यम से छात्रों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि ‘संपोषित विकास’ (Sustainable Development) की अवधारणा को भी बढ़ावा दिया, जिसका उद्देश्य विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित करना है।
इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय है कि छात्रों ने 'जागरण कनेक्ट' द्वारा आयोजित ‘प्रकृति के संरक्षक’ अभियान से प्रेरणा लेकर इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों ने प्रकृति संरक्षण के लिए अपने अभिनव विचारों को भी ऑनलाइन इस अभियान की माइक्रोसाइट पर शेयर किया।
संस्थान के संस्थापक, श्री विजय किशोर तिवारी ने बताया, ‘संस्थान पिछले पच्चीस वर्षों से शिक्षा के स्तंभ के रूप में कार्य करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहा है। हमारी हमेशा कोशिश रही है कि शिक्षा का दायरा व्यापक होता है, इसलिए उसमें सांस्कृतिक और पर्यावरण के मुद्दों को जोड़कर यथार्थवादी बना सकते हैं।’
यह पहल छात्रों में छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और उन्हें एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करने की ओर एक कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।