Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Delhi के टैलेंट पर फिदा हुईं दुनियाभर की कंपनियां, कैंपस प्लेसमेंट में इतने छात्रों की नौकरी हुई पक्की

    By shani sharma Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:19 PM (IST)

    आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्लेसमेंट के पहले चरण में छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित लगभग 1050 नौकरी के ऑफर मिले हैं। पहले चरण के समाप्त होने पर करीब एक हजार छात्रों को यूनिक ऑफर प्राप्त हुए हैं। कोर सेक्टर ने पिछले वर्षों की तुलना में अधिक छात्रों को चुना है। प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी में शुरू होगा।

    Hero Image
    आईआईटी दिल्ली के करीब एक हजार से अधिक छात्रों को मिला जॉब ऑफर।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्लेसमेंट के पहले चरण में छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित लगभग 1050 नौकरी के ऑफर मिले हैं। पहले चरण के समाप्त होने पर करीब एक हजार छात्रों को यूनिक ऑफर प्राप्त हुए हैं। 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से छात्रों को पीपीओ सहित 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर देने वाली कंपनियां हांगकांग, जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं। करियर सर्विस ऑफिस के प्रभारी प्रोफेसर आर. आयोथिरामन ने कहा कि पहले चरण में नौकरी की पेशकश करने वाले शीर्ष कंपनियों में एयर इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, गोल्डमैन, बजाज ऑटो और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी मोहिनी गिरी का निधन, पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी की थीं बहू

    पिछले वर्षों की तुलना में अधिक छात्रों का चयन

    उन्होंने कहा कि छात्रों ने प्लेसमेंट के पहले चरण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले चरण में 42 फीसदी कोर टेक्निकल, 22 फीसदी इन्फॉरमेंशन टेक्नोलॉजी, 11 फीसदी कंसल्टिंग, 9 फीसदी मैनेजमेंट, 9 फीसदी एनालिटिक्स, 6 फीसदी फाइनेंस और 1 फीसदी टीचिंग एंड रिसर्च के क्षेत्र में प्लेसमेंट हुआ है। औद्योगिक संपर्क अधिकारी डॉ. अनिश्या ओ. मदन ने बताया कि कोर सेक्टर ने पिछले वर्षों की तुलना में अधिक छात्रों को चुना है। प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी में शुरू होगा।

    ये भी पढ़ेंः Dhankhar mimicry: दिल्ली बीजेपी का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, विपक्षी नेताओं से की माफी की मांग