दिल्ली में छात्रों ने मारपीट कर नाबालिग छात्र को फुटओवर ब्रिज से नीचे फेंका, शरीर की कई हड्डियां टूटी; गई जान
वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के पास बुधवार दोपहर फुटओवर ब्रिज पर स्कूली छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौवीं कक्षा के एक छात्र को साढ़े पांच मीटर ऊंचे फुटओवर ब्रिज से सड़क पर नीचे फेंक दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। गंभीर हालत में छात्र को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर्स ने राकेश(15) को मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के पास बुधवार दोपहर फुटओवर ब्रिज पर स्कूली छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौवीं कक्षा के एक छात्र को साढ़े पांच मीटर ऊंचे फुटओवर ब्रिज से सड़क पर नीचे फेंक दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए।
गंभीर हालत में छात्र को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने राकेश(15) को मृत घोषित कर दिया। हर्ष विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई थी कि छात्रों के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ था और किसने छात्र को नीचे फेंका।
सरकारी स्कूल में 9 में पड़ता था छात्र
राकेश अपने परिवार के साथ गगन विहार में रहता था। परिवार में पिता नेमपाल, मां सुनीता देवी, एक भाई व एक बहन है। नेमपाल शटरिंग का काम करते हैं। राकेश मंडोली जेल के पास राजकीय सर्वोदय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था।
परिजनों को दूसरे छात्रों से मिली सूचना
स्वजन ने बताया कि राकेश दोपहर 12:15 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था। वह पैदल स्कूल जाता था। दोपहर करीब दो बजे स्कूल के विद्यार्थियों ने घर पर आकर बताया कि राकेश का स्कूल में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों से रास्ते में झगड़ा हुआ था। पीटने के बाद उसे फुटओवर से नीचे धक्का दे दिया।
शरीर की कई हड्डियां टूटी
स्वजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला राकेश को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। गिरने से उसकी रीढ, हाथ व पैर समेत शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां टूट गई थीं। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मांग कि है जो भी उनकी बच्चे की मौत का जिम्मेदार है, उसे सख्त सजा दी जाए।
अस्पताल ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पुलिस पता लगा रही है हादसे के वक्त फुटओवर ब्रिज पर कितने विद्यार्थी थे। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। -डॉ. जाय टिर्की, जिला पुलिस उपायुक्त।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।