डीयू के भगत सिंह कालेज में गाने में शामिल 'जय श्रीराम; शब्द पर छात्र संगठन आइसा ने जताई आपत्ति
आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (All India Student Association) ने भगत सिंह कालेज में बजाए गए उस गीत पर आपत्ति जताई है जिसमें जय श्रीराम शब्द का इस्तेमाल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग में फ्रेशर्स पार्टी में बजाए गए गाने को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (All India Student Association) ने आपत्ति जताई है। आइसा की कालेज इकाई ने पार्टी में बजाए गए गाने में शामिल जय श्रीराम शब्द को सांप्रदायिक बताया है। इतना ही नहीं, आइसा ने फ्रेशर्स पार्टी में मुस्लिम विरोधी टिप्पणियां होने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में उसने कालेज के प्राचार्य से कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, झारखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने बयान में कहा है कि देश में जय श्रीराम या जय सियाराम अभिवादन की एक पद्धति है। देश में आने वाले विदेशी पर्यटक और लोग भी अभिवादन के दौरान जय श्रीराम कहते हैं। इसके साथ ही दत्तात्रेय ने कहा कि सांस्कृतिक परंपरा के विरुद्ध कोई चलता है तो समाज इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता तो सभी को है, लेकिन समाज में शांति से रहने के लिए इसका उपयोग कहां करना और कहां नहीं करना जानना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।