Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर बजेगा अलार्म, 5वीं क्लास के छात्र ने बनाया उपकरण

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 05:36 PM (IST)

    हितेन ने बताया कि यह उपकरण का अभी मूलरुप है। अभी वह इसके व्यावहारिक लाभों को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

    शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर बजेगा अलार्म, 5वीं क्लास के छात्र ने बनाया उपकरण

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। कोरोना महामारी से बचने के लिए अगर सबसे जरुरी ध्यान देने वाली बात है तो वो है शारीरिक दूरी। लोग सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन शारीरिक दूरी का भरपूर उल्लंघन हो रहा है। इस बात की गंभीरता की समझते हुए राजधानी दिल्ली के शालीमार गार्डन स्थित कक्षा पांचवीं के छात्र हितेन गौतम ने ऐसा उपकरण बनाया जो शारीरिक दूरी बनाए रखने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हितेन के मुताबिक, इस उपकरण में अल्ट्रासोनिक सेंसर्स लगे हुए हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस उपकरण से 2 फीट या इससे कम की दूरी में आता है, तो सेंसर से एक संकेत मिलेगा और अलार्म बज उठेगा। इसके बाद उपकरण में लगी एलईडी यह संकेत देगी कि शारीरिक दूरी का उल्लंघन हुआ है। हितेन के मुताबिक उनके द्वारा बनाया यह उपकरण न केवल शारीरिक दूरी को बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि यह देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने में भी काम आएगा।

    कलाई में भी पहन सकते हैं

    हितेन द्वारा बनाए गए इस उपकरण का उपयोग कहीं भी कर सकते हैं। उनके मुताबिक इस उपकरण को हाथ की कलाई में भी पहन सकते हैं या फिर इसका इस्तेमाल सार्वजनिक उपयोग की जाने वाली वस्तुओं में भी किया जा सकता है। इसके अलावा, इसे टचलेस साबुन डिस्पेंसर, डोरबेल और स्विच में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उपकरण को बनाने में उन्हें लगभग 5 दिन का समय लगा। उन्होंने बताया कि सेंसर के माध्यम से सटीक दूरी को मापने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा, इसलिए उन्होंने इसकी सटीकता पर पहले काफी शोध किया। आखिरकार, स्कूल के शिक्षकों से ऑनलाइन मदद मिलने के बाद उनकी समस्या का समाधान हुआ।

    साइंस में है गहरी रुचि

    कक्षा पांचवीं के 6 वर्षीय छात्र हितेन को उनको शुरुआत से विज्ञान में गहरी रुचि रही है। वो ऑनलाइन कक्षाओं के बाद बचे हुए खाली समय में यूट्यूब पर अल्ट्रासोनिक उपकण से जुड़ी वीडियो देखते हैं जो हाई फ्रीक्वेंसी वाली लाउड नॉइज प्रोड्यूस (तेज आवाज) कर सकते हैं। हितेन का सपना वैज्ञानिक बनने का है। वो अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावक, शिक्षक और दोस्तों को देना चाहते हैं। उनके मुताबिक इस उपकरण को बनाने के लिए उनके सीनियर्स और शिक्षकों ने उन्हें खूब प्रेरित किया।

    इस उपकरण को बनाने के लिए उन्होंने स्कूल द्वारा संचालित अटर टिंकरिंग लैब (एटीएल लैब) का भी उपयोग किया था। हितेन के मुताबिक उन्होंने अपने सीनियर्स के साथ बातचीत के माध्यम से भी बहुत कुछ सीखा है। अक्सर जब उनके सीनियर्स एटीएल लैब में कोडिंग सीख रहे होते थे और विभिन्न एटीवी गतिविधियों के लिए प्रोजेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होते थे तो वो उन्हें देखकर कुछ-न-कुछ सीखने की कोशिश करते थे।

    उपकरण का मार्केट में आना बाकी है

    हितेन ने बताया कि यह उपकरण का अभी मूलरुप है। अभी वह इसके व्यावहारिक लाभों को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसीलिए इस डिवाइस को उन्होंने अभी तक लॉन्च नहीं किया। हितेन ने बताया कि उनके पिता बिजनेसमैन और माता शिक्षिका हैं। उनकी माता ने बताया कि हितेन को बचपन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज और गैजेट्स का शौक रहा है। उन्हें हर एक उपकरण खोल कर चेक करने की उत्सुकता रहती है।