50 से अधिक छात्राओं व शिक्षकों को अश्लील फोटो भेजने वाला छात्र बिहार से गिरफ्तार
आरोपित छात्र तीन साल से छात्राओं को परेशान कर रहा था। वह ऐप की मदद से लड़कियों की आवाज में बात कर पहले छात्राओं से दोस्ती करता था। उसके बाद उनकी अश्लील फोटो लेकर कर रहा था ब्लैकमेल।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा] उत्तरी दिल्ली जिले के एक स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं व शिक्षकों को वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो भेजने और उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में आइआइटी खड़गपुर से बी-टेक कर रहे एक छात्र को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर ला रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में छात्र कुछ और खुलासे कर सकता है।
बता दें कि आरोपित छात्र तीन साल से छात्राओं को परेशान कर रहा था। वह ऐप की मदद से लड़कियों की आवाज में बात कर पहले छात्राओं से दोस्ती करता था। उसके बाद उनकी अश्लील फोटो लेकर कर रहा ब्लैकमेल करता था। दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपित महावीर को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है।
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एक स्कूल की छात्राओं के अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा शिकायत दी गई। इसमें बताया गया कि कोई व्यक्ति स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं व शिक्षकों को परेशान कर रहा है। जांच में पता चला कि आरोपित छात्राओं को ब्लैकमेल करने के लिए, उनसे संपर्क कर फोटो मांगता और इंटरनेट पर अपलोड करता था। वह वर्चुअल नंबर से वाट्सएप का भी प्रयोग कर रहा था। इस काम के लिए आरोपित ने फर्जी युवतियों के नाम पर इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया हुआ है।
दिल्ली पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि आरोपित छात्राओं से उनकी आनलाइन क्लास का लिंक पूछकर अश्लील फोटो को भेजता था। वह आवाज बदलने के लिए ऐप पर बात करता था। मामले में उत्तरी जिले की साइबर सेल की टीम ने आरोपित को बृहस्पतिवार को बिहार के पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित तीन साल से छात्राओं को परेशान कर साइबर अपराध का शिकार बना रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।