College Admissions: सेंट स्टीफेंस कॉलेज में क्रिश्चियन छात्रों के लिए दाखिले शुरू
सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने 2025-26 सत्र के लिए क्रिश्चियन छात्रों के स्नातक कोर्सों में दाखिले शुरू किए हैं। सीयूईटी स्कोर को 85% और साक्षात्कार को 15% वेटेज मिलेगा। ऑनलाइन पंजीकरण ugadm.ststephens.edu पर हो रहा है। डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर भी पंजीकरण जरूरी है। साक्षात्कार के बाद सूची जारी होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस काॅलेज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में क्रिश्चियन समुदाय के छात्रों के लिए स्नातक कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया का आगाज कर दिया है।
काॅलेज ने स्पष्ट किया है कि दाखिले केवल सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) स्कोर और साक्षात्कार के संयुक्त आधार पर होंगे।
साक्षात्कार कुल मूल्यांकन में 15 प्रतिशत वेटेज के साथ शामिल होगा, जबकि 85 प्रतिशत वेटेज सीयूईटी स्कोर को दिया जाएगा।
इस वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है आवेदन
पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चल रही है, और इच्छुक छात्र https://ugadm.ststephens.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
काॅलेज ने इस संबंध में एक विस्तृत प्रोस्पेक्टस भी जारी किया है, जिसमें दाखिले की समय-सीमा, पात्रता और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
विशेष बात यह है कि सेंट स्टीफेंस काॅलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के काॅमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत काम करता है।
सीयूईटी के साथ ही सीएसएएस पोर्टल पर भी कराना होगा पंजीकरण
छात्र को सीयूईटी के साथ ही डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर भी पंजीकरण करना होगा। फिलहाल डीयू ने सीएसएएस पोर्टल शुरू नहीं किया है, लेकिन इसके शुरू होते ही छात्रों को वहां काॅलेज का चयन करना होगा।
काॅलेज द्वारा सभी श्रेणियों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर, चयनित छात्रों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह साक्षात्कार प्रक्रिया न केवल छात्रों की शैक्षणिक समझ बल्कि उनके व्यक्तित्व और मूल्यों को परखने का एक अवसर भी होगी। चयनित छात्रों की अंतिम सूची कालेज की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
कोर्स विशिष्ट पात्रता शर्तें सेंट स्टीफेंस में भी लागू रहेगी
दिल्ली विश्वविद्यालय के सूचना बुलेटिन में दी गई कोर्स-विशिष्ट पात्रता शर्तें सेंट स्टीफेंस काॅलेज के दाखिले पर भी लागू रहेंगी।
यानी सिर्फ समुदाय आधारित कोटा ही नहीं, बल्कि कोर्स की उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता भी अनिवार्य रहेगी। चयनित छात्रों की लिस्ट काॅलेज वेबसाइट पर जारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।