Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC की परीक्षा नहीं होगी रद, लेकिन इन अभ्यर्थियों को दोबारा देना होगा एग्जाम; बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:18 PM (IST)

    दिल्ली में एसएससी चयन पद चरण 13 भर्ती परीक्षा में कुप्रबंधन के विरोध के बीच एसएससी अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने परीक्षा रद्द न करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आयोग प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकता है। लगभग पांच लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिसमें तकनीकी गड़बड़ियां और दूर-दराज के केंद्र शामिल थे। आयोग इन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    एसएससी बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा रद नहीं करने का लिया फैसला।

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली में एसएससी की चयन पद चरण 13 भर्ती परीक्षा के दौरान कुप्रबंधन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच एसएससी के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने सोमवार को बताया कि कर्मचारी चयन आयोग हाल ही में हुई चयन पद चरण 13 की परीक्षा रद नहीं करेगा, बल्कि उन प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकता है, जो उचित अवसर से वंचित रह गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष ने कहा कि हम आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं। अगर हमें एक भी उम्मीदवार ऐसा मिलता है, जिसके साथ अन्याय हुआ है, तो हम उसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेंगे। संगठन ने परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलाजी को भी पत्र लिखकर 24 जुलाई से एक अगस्त तक की परीक्षा अवधि के दौरान सामने आई सभी समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया है। 

    लगभग पांच लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी

    इस दौरान 142 शहरों के 194 केंद्रों पर आयोजित चरण 13 की परीक्षा अचानक रद होने, साफ्टवेयर क्रैश होने, बायोमेट्रिक सत्यापन में विफलता और गलत केंद्र आवंटन जैसी समस्याओं से जूझती रही। इस दौरान लगभग पांच लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इन व्यवधानों के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे हजारों उम्मीदवार सड़कों पर उतर आए और इंटरनेट मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। 

    अध्यक्ष ने तकनीकी गड़बड़ियों और उम्मीदवारों को दूर-दराज के केंद्र दिए जाने सहित कुप्रबंधन की बात स्वीकार की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आने वाले महीनों में सुधार करेंगे और योजना बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- संसद पहुंचा SSC परीक्षा रद होने का मुद्दा, AAP सांसद संजय सिंह सरकार से पूछेंगे सवाल