Delhi: स्पूफिंग कॉल के जरिए नेता से 50 लाख ठगे, IPS पर बनाया ट्रांसफर का दबाव; मोबाइल पर दिखता CM ऑफिस का नंबर

Delhi Spoofing Call Fraud दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉल स्पूफिंग के जरिए ठगी करने करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने बड़े अधिकारियों के अलावा एक प्रदेश के मुख्यमंत्री दफ्तर के नंबर से स्पूफिंग के जरिए कॉल कर एक नेता को ठग लिया।