पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के दौर में चर्चित हुए तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के दौर में अचानक सुर्खियों में आए तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन हो गया है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान अचानक सुर्खियों में आए तांत्रिक चंद्रास्वामी (66) का मंगलवार को निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पक्षाघात (स्ट्रोक) के कारण उन्हें तीन अप्रैल को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत और खराब होती चली गई। महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मंगलवार दोपहर 2.56 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Spiritual leader Chandraswami passes away aged 66 following a prolonged illness
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
1948 में जन्मे चंद्रास्वामी का असली नाम नेमिचंद था। उन्हें नरसिम्हा राव का आध्यात्मिक गुरु भी कहा जाता है। वर्ष 1991 में उनके प्रधानमंत्री बनने पर चंद्रास्वामी ने दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र में अपना आश्रम बनाया था, जिसे विश्व धर्मायतन संस्थान के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: जगदीश टाइटलर को झटका, अदालत ने पासपोर्ट सीबीआइ को सौंपा
चंद्रास्वामी पहले से ही किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे और डायलिसिस पर चल रहे थे। उनमें आस्था रखने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त है, जिनमें अभिनेताओं से लेकर देश-विदेश के कई बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हैं। उनका नाम कई विवादों में भी जुड़ा। लंदन के व्यवसायी से एक लाख डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें वर्ष 1996 में गिरफ्तार किया गया था। इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।