खुशखबरी! उत्तराखंड से राजस्थान के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों को देखते रेलवे का फैसला
Train News ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब रेलवे त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन उत्तराखंड के टनकपुर से राजस्थान के दौराई के बीच चलेगी। हर सोमवार बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से दौराई के लिए रवाना होगी और एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से हर मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को टनकपुर की तरफ चलेगी।

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। (Festival Special Train Update) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड के टनकपुर से राजस्थान के दौराई के बीच त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों को लाभ होगा।
05097 नंबर की विशेष ट्रेन 30 सितंबर से 29 नवंबर तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6.25 बजे रवाना होकर और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे दौराई पहुंचेगी।
अगले दिन सुबह 9.35 बजे पहुंचेगी टनकपुर
वापसी में 05098 नंबर की विशेष ट्रेन एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रास्ते में इस विशेष ट्रेन का ठहराव खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली शहर, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशन पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।