Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chain Snatching Cases: चेन स्नैचिंग करने वाले दो झपटमारों को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा, बेचकर खरीद ली थी कार

    By Nimish Hemant Edited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 22 May 2024 02:02 PM (IST)

    उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा का कहना है कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि मनोज और संजय नाम के बदमाश कई जिले में चैन झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर सबूत जुटाया उसके बाद दोनों को दबोच लिया गया।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ (Special Staff) ने दो कुख्यात चेन झपटमार को दबोचा लिया। उनकी निशानदेही पर चुराए गए सोने के 10 चेन बरामद किए।

    स्पेशल स्टाफ की टीम उन्हें कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। हर बार जमानत पर बाहर आते ही ये फिर से आपराधिक वारदात करने लगते हैं।

    पिछले तीन महीने में इन कुख्यात चेन झपटमारों ने दिल्ली के उत्तरी, पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण और द्वारका समेत कई जिलों में 80 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

    झपटे गए चेन बेचकर खरीदे थे कार

    मनोज और संजय नाम के इन बदमाशों ने झपटे गए चेन बेचकर नई आई टेन कार (i10 Car) खरीद ली थी। स्पेशल टास्क की टीम ने इनके कब्जे से दो बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर जुटाया सबूत

    उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा का कहना है कि स्पेशल स्टाफ की टीम को काफी समय से इनकी सूचना मिल रही थी। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई थी।

    पुलिस टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पहले इनके बारे में सबूत जुटाया उसके बाद दोनों को मंगलवार को दबोच लिया।