स्पेशल सेल का वर्ष 2019 से 2025 तक आतंक के खिलाफ बैक टू बैक एक्शन, हर कोने से धरे गए कई संगठनों के दहशतगर्द
देश में आतंरिक सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की साजिशों को नाकाम करने के लिए स्पेशल सेल लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल के वर्षों में सेल ने लश्कर-ए-तैयबा इंडियन मुजाहिदीन जैसे कई आतंकी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने देश के विभिन्न हिस्सों से आतंकियों और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया है और उन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश की आंतरिक सुरक्षा में खतरा पैदा करने के लिए हमेशा ही बड़ी-बड़ी साजिशें की जाती हैं। ऐसे में भारतीयों की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। इन्हीं में से एक है स्पेशल सेल, जिसने हाल के वर्षों में लश्कर-ए तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन, आइएस, हिजबुल मुजाहिद्दीन, खालिस्तानी व अन्य संगठनों के बड़ी संख्या में आतंकियों को गिरफ्तार किया है। देश के कोने-कोने में छुपे बैठे आतंकी समर्थकों और आतंकियों को राडार पर लेते हुए उनकी धरपकड़ करने की एक लंबी फेहरिश्त है।
वर्ष 2019
- 20 जनवरी--अब्दुल लतीफ गिन्नी- जम्मू-कश्मीर, हिलाल अहमद भट्ट
-- जम्मू-कश्मीर - 24 अगस्त
-- असलम अंसारी- नेपाल - 17 दिसंबर
-- अलेमला जमीर-- नागालैंड
वर्ष 2020
- 18 फरवरी
-- जावेद इकबाल-- जम्मू-कश्मीर, देवेंद्र सिंह-जम्मू-कश्मीर, इरफान सैफी मीर-- -जम्मू-कश्मीर, सैयद नवेद मुश्ताक-- -जम्मू-कश्मीर - 8 मार्च
-- समी उर्फ दावूद इबराहीम-- श्रीनगर - 16 मार्च
-- सुखमीत पाल सिंह-- -- पंजाब, जगतार सिंह जोहल-- खालिस्तानी, - 16 जून
-- मोहिन्दर सिंह-- जम्मू-कश्मीर, राजकुमार-- हरियाणा, गुरतेज सिंह-- पंजाब - 10 जुलाई
- -मोहम्मद मुस्तकीम खान-- बलरामपुर, यूपी
वर्ष 2021
- 21 जनवरी
-- शेख शहजाद, मोतिहारी, बिहार, हबीबुर रहमान-- -मालदा, बंगाल - 10 सितंबर
-- ओसामा उर्फ समी-- जामिया नगर, अबू बकर-- बहराइच, यूपी, जान मोहम्मद शेख-- मुंबई, मूल चंद-- -रायबरेली यूपी, जीशान कमर-- प्रयागराज यूपी, मोहम्मद आमिर जावेद-- लखनऊ, हुमैदुर रहमान-- प्रयागराज - 08 अक्टूबर
-- मोहम्मद अशरफ-- पाकिस्तान
वर्ष 2022
- 07 जनवरी
-- रईसुल आजम-- चंमापरण, बिहार - 17 जून
-- अनीकुल इस्लाम, मालदा, बंगाल, शारिकुल शेख-- मालदा, फारूक शेख-- मालदा - 04 अगस्त
-- रहीमुल्लाह-- ग्रेटर नोएडा, मुस्तफा स्तानिकजाई-- जैतपुर, मनजीत सिंह-- पंजाब, रविंद्र सिंह-- पंजाब, नवदीप सिंह उर्फ नवी-- गुरदासपुर, तरनजोत सिंह उर्फ तन्ना-- गुरदासपुर, गगनदीप-- पंजाब, कवर रणदीप सिंह-- पटियाला पंजाब, अर्शदीप भट-- रसूलपुर, पंजाब,दिलप्रीत सिंह-- नूरपुर पंजाब
वर्ष 2023
- 12 जनवरी
-- जगजीत सिंह-- उधमसिंह नगर, उत्तराखंड, नौशाद-- जहांगीरपुरी, मनप्रीत सिंह-- फिरोजपुर पंजाब - 18 सितंबर
-- मोहम्मद रिजवान अशरफ-- लखनऊ, अरशद वारसी-- गढ़वा, झारखंड, शाहनवाज आलम-- हजारीबाग झारखंड
वर्ष 2024
- 18 जनवरी
-- विक्रम उर्फ उस्मान-- बेगुसराय बिहार, मोहम्मद नसीर-- कुन्नूर केरल, सुहैल खान-- बेंगलुरु, खाजा मोइद्दीन-- तमिलनाडु - 15 जुलाई
-- अनामुल अंसारी-- रांची, शाहबाज अंसारी-- रांची, अल्ताफ अंसारी-- झारखंड, हसन अंसारी-- झारखंड, अरशद खान-रांची, उमर फारूक-- रांची, फैजान अहमद-- झारखंड, मुतीउर रहमान-- रांची, मोहम्मद रिजवान-- रांची, इश्तियाक अहमद-- रांची, रहमतुल्लाह-- रांची, शाहबाज अंसारी-- रांची
वर्ष 2025
- अगस्त: रांची, राजस्थान व अलीगढ़ से एक्यूआइएस के 14 आतंकी गिरफ्तार किए गए।
यह भी पढ़ें- आतंकी गिरोह का लीडर है दानिश, कोड नाम था CEO; देशभर से पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।