Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने वाले थे गोगी गैंग के गुर्गे, योजना बना रहे दो शूटर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:56 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी से टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दीपक गुलिया और साहिल के रूप में हुई है जिनके पास से हथियार बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि वे गोगी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने वाले थे। दीपक पाकस्मिया ने उन्हें एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए हत्या का बदला लेने का काम सौंपा था।

    Hero Image
    टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्प शूटर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े गैंगवार की साजिश को नाकाम करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी से टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सोनीपत हरियाणा के गांव पुरकशपुर निवासी दीपक गुलिया और सोनीपत हरियाणा के गांव उदेशीपुर निवासी साहिल उर्फ ​​लारा के रूप में हुई है, जिनके पास से दो पिस्तौल और छह कारतूस बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल के उपायुक्त अमित कौशिक के अनुसार, टीम संगठित अपराध और खासकर टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र उर्फ ​​गोगी के बीच चल रहे गैंगवार पर नजर रख रही थी, जिसके कारण हाल के वर्षों में कई हत्याएं हुई हैं।

    20 अगस्त की आधी रात को रोहिणी में टिल्लू गिरोह के हथियारबंद सदस्यों की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर एसीपी राहुल कुमार की देखरेख और इंस्पेक्टर राकेश कुमार व इंस्पेक्टर अमित नारा के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में उन्होंने बताया कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद, गिरोह का नेतृत्व फिलहाल दीपक पाकस्मिया कर रहा है, जो विदेश से काम कर रहा है।

    पाकस्मिया ने उन्हें प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का निर्देश दिया था, खासकर जब वे अदालत में पेश होने वाले हों। गिरफ्तार शूटर इस योजना को अंजाम देने के लिए रोहिणी सेक्टर-36 में गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलने वाले थे।

    एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए हत्या का बदला लेने का काम सौंपा 

    पूछताछ के दौरान, दीपक ने बताया कि जेल में रहते हुए वह गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के संपर्क में आया और बाद में उसके गिरोह में शामिल हो गया। टिल्लू की मौत के बाद, टिल्लू के भाई राकेश ने उसे पाकस्मिया से मिलवाया। एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए, पाकस्मिया ने उसे टिल्लू की हत्या का बदला लेने का काम सौंपा।

    योजना के तहत, उसने हथियार खरीदे और साहिल समेत अन्य साथियों को भी इसमें शामिल करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान, दीपक के प्रभाव और आसान पैसों के लालच में, साहिल भी टिल्लू गिरोह में शामिल हो गया।