Encounter: काला जठेड़ी गिरोह का शूटर मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नजफगढ़ में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गिरोह के शूटर जग्गी उर्फ सुहैल को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ नजफगढ़-ढांसा रोड पर हुई जिसमें सुहैल के पैर में गोली लगी। उस पर जमीन हड़पने और गोलीबारी के मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने नजफगढ़ इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जग्गी उर्फ सुहैल के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव जाने वाले रास्ते पर काला जठेड़ी गिरोह के शूटर सुहैल उर्फ जग्गी को सेल की टीम ने घेर लिया। उसे सरेंडर करने के लिए कहा, मगर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुहैल पर जमीन हड़पने और गोलीबारी के मामले दर्ज हैं। वह काला जठेड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से दो-दो गोलियां चलीं, जिसमें सुहैल के दाहिने पैर में गोली लगी।
बताया गया कि आरोपित जग्गी जमीन हड़पने और फायरिंग के दो मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। आरोपी जग्गी सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है। वह फिलहाल किस वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली आया था, इसका पता किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।