हुड़दंगियों पर रहेगी गाजियाबाद पुलिस की नजर, बना स्पेशल प्लान
बॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसी
साहिबाबाद, जेएनएन। नए साल पर कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस ने 24 घंटे का विशेष प्लान बनाया है, जिसके तहत बॉर्डर इलाके और अंडर पास पर विशेष जांच की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे जिले की सीमा से सटे इलाकों के चेकिंग प्वाइंट और अंडर पास पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।
इस दौरान कोई भी संदिग्ध वाहन नजर आएगा तो उसकी जांच और तलाशी ली जाएगी। पुलिस ने 100 नंबर पर आने वाली सभी सूचनाओं पर तत्काल रिस्पांस देने का भी आदेश दिया है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया है कि नए साल पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध रहेगा।
दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाहनों की जांच यूपी में भी होगी। वहीं, दिल्ली से यूपी में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जाएगी, इस दौरान पुलिस को संदिग्ध नजर आने वाले वाहनों पर विशेष तौर पर तलाशी ली जाएगी। अंडरपास और बॉर्डर से लगे इलाकों पर पुलिस रात नौ बजे से लेकर दो बजे और सुबह पांच बजे से लेकर आठ बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी।
इलाके की लैपर्ड और पीवीआर को भी एक्टिव मोड पर रखा जाएगा। किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस दिया जाएगा। वहीं, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा गया है।
बॉर्डर से लगी चौकियों के प्रभारियों को विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसके साथ ही अलग अलग टीम बनाकर पुलिस चेकिंग भी करेगी वहीं मॉल और सोसायटी के गार्ड को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
श्लोक कुमार, एसपी सिटी गाजियाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।